भारत में कोरोना का क़हर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पिछले एक हफ़्ते से देश में कोरोना के प्रतिदिन 48 हज़ार के क़रीब नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 15,33,936 हो गई है. जबकि 34,240 लोगों की मौत हाे चुकी है.

ndtv

ब्लूमबर्ग कोरोना वायरस ट्रैकर के मुताबिक़, दुनियाभर में कोरोना वायरस सबसे तेज़ी से भारत में फ़ैल रहा है. पिछले 1 हफ़्ते में ये 20% की दर से बढ़ा है. इसी का नतीजा है कि देश में कोरोना के मामले 1.5 मिलियन के पार हो गए हैं.

economictimes

भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, दक्षिण एशियाई देशों के कुल 1.3 अरब लोगों में से 2.2 मिलियन से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं. इस दौरान 43 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. भारत अब कोरोना तालिका में अमेरिका (44,98,343) और ब्राज़ील (2,484,649) के बाद तीसरे नंबर पर है, लेकिन भारत में कोरोना के नए मामलों की वृद्धि सबसे तेज़ है.

zeenews

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक़, भारत के महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक उन राज्यों में शामिल हैं, जहां कोरोना के प्रतिदिन अधिक मामले सामने आ रहे हैं. दुनिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश में रविवार को कोरोना के 5,15,472 नमूने लिए गए हैं.

indianexpress

ब्रिटेन के ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के मुताबिक़, भारत और ब्राज़ील में कोरोना परीक्षण दर दुनिया में सबसे कम है. भारत में प्रति 1,000 लोगों पर 11.8, जबकि ब्राज़ील में प्रति 1,000 लोगों पर 11.93 परीक्षण दर है. वर्ल्ड डेटा की बात करें तो अमेरिका में प्रति 1,000 लोगों पर 152.98 परीक्षण दर जबकि रूस में प्रति 1,000 लोगों पर परीक्षण दर 184.34 है.