बीते दिनों हमने दुनिया की सबसे वज़नी महिला इमान अहमद अब्दुलाती के बारे में आपको बताया था. इमान का वज़न करीब 500 Kg था और उसे घटाने के लिए मुम्बई के सैफ़ी अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है. आपको जान कर हैरानी होगी की इमान ने 5 दिन में 30 किलो वज़न घटा लिया है. ज़्यादा वज़न की वजह से वो चल-फिर नहीं सकतीं और ये वज़न उनके नए Diet Plan की वजह से घटा है.
इमान दिन की सिर्फ़ 1200 कैलोरीज़ ले रही हैं. वो सुबह 7:30 बजे उठती हैं और हर 2 घंटे में कुछ न कुछ खाती हैं. डॉ मुफ़्फ़ज़ल लकड़ावाला का कहना है कि उनकी सबसे पहली कोशिश इमान का शरीर कम करना है. वो इतनी मोटी हैं कि उनका आॅपरेशन भी नहीं हो सकता.
Elevator की चौड़ाई 141 cm है और इमान की 151 cm. एक बार उनके शरीर का आकार कम हो गया, उसके बाद उनका आॅपरेशन किया जाएगा. इमान को अभी ज़्यादा प्रोटीन और फ़ाइबर वाली डाइट दी जा रही है.