World Water Day 2022: ‘जल है तो कल है ये बात हम सब जानते तो हैं पर शायद समझ कर भी इस गंभीर मुद्दे को समझना नहीं चाहते हैं. हर साल, हर महीने पानी को संरक्षित करने के लिए दुनियाभर में करोड़ों बार बातें होती हैं मगर फिर भी ब्रश करते समय हम नल चला छोड़ देते हैं. हमारे घरों में 24 घंटे नलों में पानी आना एक लक्ज़री है.  

हम रोज़मर्रा के कामों के लिए एक दिन में कम से कम 300 से 380 लीटर पानी इस्तेमाल करते हैं. पर रोज़मर्रा की इन चीज़ों पर इस्तेमाल होने वाले पानी की सच्चाई जान आप चौंक जाएंगे. 

1. एक कॉटन की टी-शर्ट बनाने लायक रुई उगाने में 2,699 लीटर पानी लग जाता है.  

dhoomkharidi

ये भी पढ़ें: World Water Day: पानी से जुड़े इन 7 फ़ैक्ट्स को जानकर शायद पानी की बर्बादी करने की आदत को छोड़ दोगे 

2. कार के टायरों का एक सेट बनाने में 7,851 लीटर पानी लगता है.  

zigwheels

3. एक कप कॉफ़ी बनाने के लिए ज़रूरी बीन्स की उपज करने में 140 लीटर पानी लगता है.  

needpix

4. 1960 के दौरान एक टन स्टील बनाने के लिए 1,28,704 लीटर पानी की ज़रूरत पड़ती थी. आज की बात करें तो ये संख्या बिलकुल दुगनी हो गई है,2,34,695 लीटर. 

former

5. एक जोड़ी जीन्स बनाने में 7,571 लीटर पानी लगता है.  

robbreport

6. बेशक़, स्मार्टफ़ोन और पानी का कोई मेल नहीं है. मगर स्मर्टफ़ोन बनाने की प्रक्रिया में पानी एक अहम भूमिका निभाता है. एक स्मार्टफ़ोन बनाने के लिए लगभग 908 लीटर पानी की आवश्यकता होती है.  

pcmag

7. बियर का एक ग्लास बनाने में 76 लीटर पानी लगता है.  

thedrinksbusiness

8. एक कार बनाने के लिए 1,47,631 लीटर पानी लगता है.  

usnews

9. 4 लीटर वाइन बनाने के लिए 3,301 लीटर पानी लगता है. अंगूर उगाने के लिए आवश्यक पानी के साथ-साथ शराब उत्पादन प्रक्रिया में उपकरणों को साफ़ करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पानी भी शामिल है. 

welpmagazine

10. एक डायपर बनाने के लिए 34 लीटर पानी लगता है.  

goodhousekeeping

11. एक कंप्यूटर प्रोडूस करने में 27,633 लीटर पानी लगता है.  

lynda

12. एक जोड़ी चमड़े के जूते बनाने में 7,998 लीटर पानी लग जाता है.  

lbb

13. ब्रेड के एक स्लाइस बनाने के लिए 42 लीटर पानी की ज़रूरत पड़ती है. 

vox

14. एक सामान्य नोटबुक बनाने के लिए 11 लीटर से भी ज़्यादा पानी की ज़रूरत पड़ती है. वहीं, एक A4 साइज़ की शीट बनाने में लगभग 30 लीटर पानी लग जाता है.  

john

15. 0.453 किलो आलू उगाने के लिए 129 लीटर पानी की ज़रूरत पड़ती है.  

.goodhousekeeping

16. एक सेब को उगाने में 68 लीटर पानी लग जाता है. वहीं, एक कप सेब का जूस बनाने में 225 लीटर पानी लग जाता है.  

unsplash

17. 453 ग्राम ऊन बनाने में 382 लीटर पानी लग जाता है.  

indiamart

18. एक चॉकलेट बार बनाने के लिए 1,703 लीटर पानी लग जाता है.  

huffpost

19. एक दर्जन अंडों के लिए 2,408 लीटर पानी लग जाता है. वहीं, एक अंडे के लिए 201 लीटर लगता है.  

delish

20. एक छोटा Margherita Pizza बनाने के लिए 1,260 लीटर पानी लग जाता है.  

 ये भी पढ़ें: World Water Day 2022: जानिए ‘विश्व जल दिवस’ का महत्व और पानी बचाने के उपाय 

Source: Stacker