किसी भी देश के नागरिक के लिए पासपोर्ट की क्या अहमियत होती है, ये तो आप सभी जानते ही हैं. अपने देश से दूसरे देश जाना हो या फिर अपनी पहचान बतानी हो, जैसे कई ज़रूरी सरकारी कामों के लिए हर व्यक्ति को पासपोर्ट की ज़रुरत पड़ती है. इतना ही नहीं, पासपोर्ट से किसी भी देश की ताकत का भी पता चलता है.

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट जर्मनी का है. जर्मन नागरिक 218 में से 176 देशों में वीज़ा फ़्री एंट्री कर सकते हैं. जब बात पासपोर्ट की चल रही है, तो पासपोर्ट के बारे में एक Exclusive ख़बर भी जान लीजिए. हाल ही में Malta के The Sovereign Military Order ने एक एक्सलूसिव पासपोर्ट जारी किया है. ये स्पेशल पासपोर्ट सिर्फ़ तीन लोगों के पास होगा.

इस Exclusive पासपोर्ट का लाभ Catholic Order के ग्रांड मास्टर, डिप्टी ग्रांड मास्टर और कुलपति उठा सकेंगे. अमूनन पासपोर्ट नीले रंग के होते हैं, लेकिन इस पासपोर्ट का रंग लाल है.

इस स्पेशल पासपोर्ट को आधिकारिक तौर पर Pope Paschal द्वारा 1113 ईसवीं में ही मान्यता मिल गई थी.

Source : topyaps