दम इरादों में होना चाहिए, बातें तो वक्त और परिस्थिति के साथ बदलती रहती हैं. सच्चा नायक वो है जो कुछ कर के दिखाए न कि सिर्फ़ बोल के. सामाजिक कुरीतियों पर बोलना तो भारत के हर दूसरे व्यक्ति को आता है, लेकिन इसके खिलाफ़ कदम कुछ ही लोग उठाते हैं.
योगेश्वर ने अपनी शादी के लिए दहेज के नाम पर सिर्फ़ 1 रुपये लिए हैं, वो भी शगुन के लिए. बीते शनिवार को योगेश्वर की सोनीपथ के मुरथल में हरयाणा के कांग्रेस नेता जयभगवान शर्मा की बेटी शीतल से सगाई थी और 16 जनवरी को शादी है.
योगेश्वर ने बताया कि-
मैंने अपने घर पर परेशानियां देखी हैं, जब दहेज के लिए पैसे इकट्ठा करना होता है. इसलिए मैंने बचपन में ही दो फ़ैसले कर लिए थे, एक कुश्ती में आगे बढ़ना और दूसरा दहेज न लेना. मेरा पहला सपना सबके सामने है और दूसरा पूरा करने का वक्त अब आया है.
वाह योगेश्वर जी, आपके इस कदम को सलाम!
आपके लिए टॉप स्टोरीज़