एक जैसे दो नाम होने की दिक्कत को आप स्कूल या कॉलेज में ही देख चुके होंगे, पर आजकल इसका असर ट्विटर पर देखा जा सकता है. कुछ दिनों पहले स्नैपचैट की जगह लोग स्नैपडील और सोनू निगम की जगह सोनू सूद को ले कर ट्वीट करने लगे थे. लोगों की इस गलती को अभी कुछ ही दिन हुए थे कि एक बार फिर लोग गलत नाम को ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे.
दरअसल हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घटगे के साथ सगाई करने का ऐलान किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें टैग करके बधाई देने लगे.
Never laugh at your wife’s choices. You are one of them !!! Partners for life. #engaged @sagarikavghatge pic.twitter.com/rUOtObFhiX
— zaheer khan (@ImZaheer) April 24, 2017
बधाई देने वाले कुछ लोगों में ऐसे भी लोग थे, जिन्होंने ग़लती से अभिनेत्री सागरिका घटगे की जगह मशहूर पत्रकार, सागरिका घोष को टैग कर दिया. गलती करने वाले इन लोगों में पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले भी शामिल हो गए, हालांकि गलती का एहसास होने पर उस ट्वीट को डिलीट कर दिया और दोबारा ट्वीट करके ज़हीर और अभिनेत्री सागरिका घटगे को टैग किया.
Congratulations @ImZaheer and @sagarikavghatge! Wishing you the very best! https://t.co/pMadS7wHo2
— Anil Kumble (@anilkumble1074) April 24, 2017
ज़हीर ख़ान की आईपीएल फ्रेंचाइज़ी, दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सागरिका घटगे की जगह सागरिका घोष को टैग कर दिया.
Heartiest Congratulations to our #Dilliboy @ImZaheer & #Sagarika💍wishing this beautiful couple 💕a spectacular life ahead! pic.twitter.com/vOySkmsKLs
— Delhi Daredevils (@DelhiDaredevils) April 24, 2017
जिस पर सागरिका घोष ने ट्वीट करके चुटकी ली, उन्होंने लिखा कि ‘Oops, गलत सागरिका सर. मैं तो दो बच्चों की मां हूं.’
oops wrong Sagarika, sirs! Main do bachche ki ma hoon🤣 https://t.co/37wH9INQZP
— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) April 24, 2017
ट्विटर के हालात देख कर तो वो गाना याद गया, ‘जाना था जापान, पहुंच गए चीन समझ गए न.’