दिल्ली NCR में जल्द ही वॉटर टैक्सी की सुविधा शुरू हो सकती है. इस टैक्सी में पल्ला (दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर) से वज़ीराबाद तक जाया जा सकेगा. इस दूरी को तय करने के लिए यमुना में चलने वाली वॉटर टैक्सी मात्र 45 मिनट का समय लेगी.

 

भारत जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) का ये प्रोजेक्ट, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की भी प्राथमिकता पर है. उन्होंने कहा है कि इसके लिए नीदरलैंड की सरकारी एजेंसी की भी मदद ली जाएगी. इस प्रोजेक्ट में लगभग 28 करोड़ का खर्च आएगा. इसके लिए दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने साइट का इंस्पेक्शन किया था.

 

 

वज़ीराबाद से पल्ला की दूरी लगभग 22 किलोमीटर है, यहां यमुना की गहराई भी इतनी है कि वॉटर टैक्सी शुरू की जा सकती है. वॉटर टैक्सी से पर्यावरण को कोई नुकसान न पहुंचे, इसका भी ख्याल रखा जाएगा. अगर ये योजना सफ़ल रही, तो इसे आगे दिल्ली और आगरा के बीच भी शुरू किया जा सकता है.