Yes Bank नकदी के संकट से जूझ रहा है. ऐसे में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने इस बैंक से नकद निकासी की सीमा तय कर दी. अब 50 हज़ार से ज़्यादा रुपये नहीं निकाले जा सकेंगे. फ़िलहाल ये रोक 5 मार्च से 3 अप्रैल तक है. यही नहीं आरबीआई ने बैंक के निदेशक मंडल को भंग करते हुए प्रशासक नियुक्त कर दिये हैं.

ये फ़ैसला जैसे ही आया लोगों में हाहाकार मच गया. बवाल कटने लगा. लेकिन मेन बवाल तो सोशल मीडिया पर कट रहा है. मीम्सबाज़ एक्टिव हो गए. टप-टप बूंदों की तरह मीम्स गिरना शुरू हुए और अब तो घड़घड़ कर बाढ़ आ गई है.

मतलब दुनिया लुट जाए, ख़त्म हो जाए फ़िर भी यही एक प्रजाति ऐसी है, जिसका कभी नाश नहीं होगा. काहे के लिए ये नाश करने के लिए पैदा हुई है.

तो दिल थाम के बैठिएगा भाईयों-बहनों. आपके सामने पेश करने जा रियां हूं. सोशल मीडिया पर #NoBank के नाम से गदर काटने वाले एक से बढ़कर एक मीम्स.