भगवान विष्णु के सबसे विख्यात और धनी मंदिरों में से एक है केरल के थिरुवनंतपुरम स्थित पद्मानभस्वामी मंदिर. इस मंदिर की जितनी मान्यता है, उतने ही कड़े इसके नियम. 

My Bustickets

एक ऐसे ही नियम के अनुसार, यहां ग़ैर-हिन्दू प्रवेश नहीं कर सकते. लेकिन जब साउथ के बेहतरीन सिंगर, येसुदास ने इस मंदिर में जाने की इच्छा प्रकट की, तो उन्हें जाने दिया गया.

The Hindu

येसुदास, जन्म से एक कैथोलिक क्रिस्चन हैं लेकिन वो हिन्दू धर्म में यकीन रखते हैं. पद्मनाभस्वामी मंदिर के नियम के अनुसार, किसी भी ग़ैर-हिन्दू को मंदिर में प्रवेश करने के लिए इस धर्म में अपनी आस्था का एक घोषणा पत्र देना होगा. येसुदास ने भी हिन्दू धर्म के प्रति अपनी आस्था जताते हुए ये घोषणा की थी. भारतीय सिनेमा की एक बड़ी शख्सियत कर तौर पर विख्यात येसुदास इससे पहले भी कई हिन्दू मंदिरों में जा चुके हैं.

Forbes

कहा जा रहा है कि येसुदास शायद विजयदशमी यानि 30 सितम्बर के दिन इस मंदिर में प्रवेश करेंगे.

सर्वधर्म सद्भावना का इससे अच्छा Example और क्या होगा.