नमस्कार!
कहां से हैं आप? प्रयागराज से? अच्छा. क्या आप जनवरी से मार्च 2019 के बीच शादी करने वाले हैं. हां? तो कृपया तारीख़ आगे बढ़ा दें!

News 18 के अनुसार, योगी सरकार ने अगले साल जनवरी और मार्च में प्रयागराज में होने वाली शादियों पर प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला किया है. कारण? कुम्भ.
जिन लोगों ने पहले से गेस्ट हाउस, लॉन, कैटरर बुक कर लिए हैं, उन्हें योगी जी के फै़सले से ख़ासी नाराज़गी है. शादी की तारीख महीनों पहले तय हो जाती है और तैयारियां भी शुरू हो जाती है. शादी के सीज़न पर ही जिनकी आय निर्भर करती है, उन्हें भी काफ़ी दिक्कत होगी.

सरकारी फ़रमान के मुताबिक ‘कुम्भ स्नान’ शुरू होने से एक दिन पहले और ख़त्म होने के एक दिन बाद तक प्रयागराज में शादियां नहीं होंगी.
कुम्भ के दौरान गंगा साफ़-सुथरी रखने के लिए योगी जी ने 15 दिसंबर, 2018 से 15 मार्च, 2019 तक कानपुर के सभी चमड़े के कारखाने बंद करवा दिए थे.
योगी जी… ये न काफ़ी ज़्यादा हो गया!
