अभी कल ही एक दोस्त से बात हो रही थी कि Dog-Loving इज़ स्वैग. कुछ लोग तो इनसे सचमुच प्यार करते हैं, तो कुछ के लिए Dogs पालना भी स्टेटस सिंबल है.

अब अगर आप इन दोनों में से किसी कैटगरी में नहीं आते और सऊदी के शेख़ों की तरह बाघ पालने की ख़्वाहिश रखते हैं तो आपके लिए ख़ुशखबरी है. National Zoological Park, दिल्ली ने ऐसे वाइल्ड थॉट्स रखने वालों की फ़रियाद सुन ली है.

Pinterest

ख़बरों के अनुसार, Zoological Park के अधिकारी Animal Adoption Scheme लॉन्च करने वाले हैं. ये पहली बार नहीं है. देश के कई चिड़ियाघरों ने पहले भी ऐसी स्कीम लॉन्च की हैं.

Adoption स्कीम बेहद आसान है. अधिकारियों द्वारा तय की हुई Fees भरो और आपको एक Adoption सर्टिफ़िकेट के साथ ही 1 साल तक उस चिड़ियाघर की फ़्री ऐन्ट्री मिल जाएगी. यही नहीं, उस जानवर के पिंजरे के ऊपर आपका नाम भी लिख दिया जाएगा. जो Fees आप भरेंगे उसे, आपके द्वारा Adopt किए गए जानवर के खाने और दवाईयों में ख़र्च किया जाएगा.

Emaze

ध्यान रहे आप जानवरों को अपने घर नहीं ले जा पाएंगे, जो कि सही भी है. अब बाघ को रखेंगे भी कहां?

Source: Scoop Whoop

Feature Image Source: Buzzly