रेल से सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए एक ज़रूरी ख़बर है. दरअसल, अब कोई भी व्यक्ति आसानी से अपनी टिकट किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफ़र कर सकता है. यानि, अगर आपने कहीं बाहर जाने का प्लान बनाया हुआ था और किसी कारण आप वहां नहीं जा पा रहे हैं, तो अपनी रेलवे टिकट किसी दूसरे शख़्स को दे कर, अपने पैसे बचा सकते हैं. इसके लिए बस आपको रेलवे के कुछ आसान से Rules फ़ॉलो करने होंगे.

IndiaTimes

ऐसे कर सकते हैं टिकट ट्रांसफ़र:

1. अगर आप एक सरकारी कर्मचारी हैं, तो ट्रेन आने से 24 घंटे पहले टिकट ट्रांसफ़र करने के लिए लिखित अनुरोध करना होगा.

2. अगर कोई मान्यता प्राप्त संस्थान के छात्र हैं, तो ट्रेन आने से 48 घंटे पहले टिकट दूसरे को ट्रांसफ़र करने के लिए लिखित एप्लीकेशन देनी होगी. ऐसे में एक छात्र किसी दूसरे छात्र को अपना टिकट ट्रांसफ़र कर सकता है.

Indiatimes

3. अगर कोई व्यक्ति ट्रेन के निर्धारित समय से 1 दिन पहले टिकट की एप्लीकेशन देता है, तो उसका टिकट परिवार के किसी अन्य सदस्य जैसे मां, बाप, बेटा, बेटी, पति या पत्नी के नाम पर ट्रांसफ़र किया जा सकता है.

4. शादी समारोह में जाने वाले किसी व्यक्ति के लिए 48 घंटे पहले उस समारोह के प्रमुख द्वारा लिखित अनुरोध देना होगा, जिसके बाद शादी समारोह के किसी के सदस्य का टिकट किसी अन्य व्यक्ति के नाम ट्रांसफ़र किया जा सकेगा.

Indiatimes

5. अगर आप किसी National Cadet Corps ग्रुप का हिस्सा हैं, या फिर हेड हैं, तो आपको रेल टिकट ट्रांसफ़र कराने के लिए 24 घंटे पहले लिखित अनुरोध करना होगा, जिसके बाद आप अपनी टिकट किसी और कैडेट को ट्रांसफ़र कर सकते हैं.

ऐसे में ज़रूरतमंंद की मदद भी हो जाएगी और आपका काम भी हो जाएगा. 

Source : Indianexpress