अब से भारतीय रुपया दुबई के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के तीनों टर्मिनल पर ख़रीददारी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके लिए भारतीयों को अपनी मुद्रा को किसी और मुद्रा बदलना नहीं पड़ेगा.
ये दुबई जाने वाले भारतीय नागरिकों के लिए बड़ी ख़बर है. इससे पहले ड्यूटी फ़्री दुकानों से सामान ख़रीदने के लिए भारतीयों को रुपये को डॉलर, दिरहम या यूरो में बदलना पड़ता था और इस प्रक्रिया में कुल राशी का एक हिस्सा जमा कर लिया जाता था.
Gulf News की रिपोर्ट के अनुसार दुबई के Dubai International Airport और Al Maktoum Airport के तीनों टर्मिनल पर भारतीय रुपया मंज़ूर किया जाएगा.
रिपोर्ट के अनुसार, अनुमानत: पिछले साल 90 मिलियन लोगों ने दुबई एयरपोर्ट से यात्रा की थी, जिनमें से 12.2 मिलियन भारतीय थे.
भारतीयों को पहले ड्यूटी फ़्री ख़रीददारी के लिए अपने पैसों को डॉलर, दिरहम, यूरो में तब्दली करना पड़ता था.
बता दें कि भारतीय मुद्रा दुबई में ड्यूटी फ़्री ख़रिदारी के लिए मंज़ूर की जाने वाली 16वीं मुद्रा है.