कोरोना संकट के बीच आगरा वासियों और ‘ताजमहल’ का दीदार करने वालों के लिये एक अच्छी ख़बर है. अब आप 19 से 25 नवंबर तक ताजनगरी के किसी भी ऐतिहासिक स्मारक में बिना पैसे दिये प्रवेश कर सकते हैं.

makeplanandgo

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, गुरुवार के दिन ‘भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण’ के किसी भी स्मारक में प्रवेश निशुल्क होगा. इसका मतलब ताजमहल, आगरा क़िला और फ़तेहपुर सीकरी समेत किसी भी स्मारक के दीदार के लिए आपको पैसे ख़र्च करने नहीं होंगे.

jagran

हांलाकि, देश में फ़ैली माहमारी को देखते हुए पर्यटकों की संख्या सीमित होगी. ताजनगरी के स्मारकों में मुफ़्त प्रवेश की ये सुविधा ‘संस्कृति मंत्रालय’ की ओर से विश्व धरोहर सप्ताह के तहत दी गई है.

agra

अब देरी किसी बात की. बैग पैक करो और निकल पड़िये आगरा की धरोहर घूमने. कौन-कौन जाने का प्लान कर रहा है?