बात इंदौर की हो तो दिमाग़ में सबसे पहले खाना ही आता है. इस शहर में चाट और गोलगप्पे के स्टॉल्स से लेकर रूफ़ टॉप रेस्टोरेंट्स तक भतेरे मिल जाएंगे. भारत के अन्य शहरों की तरह यहां भी कैफ़ेज़ का चलन बढ़ रहा है. अब यहां सिर्फ़ दोस्तों के साथ कॉलेज कैंटीन में समोसे और टपरी की चाय का ही ऑपशन नहीं रहा.
अगर आप भी दोस्तों के साथ गप्पें मारने के लिए कोई अच्छी सी जगह ढूंढ रहे हैं तो इन कैफ़ेज़ में जा सकते हैं-
1. O2 Cafe de la Ville

O2 Cafe de la Ville कैफ़े यंगस्टर्स के बीच काफ़ी पॉपुलर है. इस कैफ़े का स्टाइलिश डेकोर इसको बेहद महंगा लुक देता है पर ये बजट फ़्रेंडली भी है. इस कैफ़े में एक लाइब्रेरी भी है आप चाहें तो सुबह से लेकर शाम तक तरह तरह की किताबें पढ़ सकते हैं.
2. Mr. Beans

अति क्लासी डेकोर. इस कैफ़े का Aura आपको, दोस्तों के बीच ‘Stud’ बना देगा और लोग आपसे कैफ़ेज़ के Recommendations लेने आएंगे. काफ़ी सही प्राइस में यहां का फ़्रेंच और इटैलियन मेन्यू एक बार तो ट्राई करना बनता.
3. Café Palette

इस कैफ़ कि सबसे ख़ास बात है यहां का डेकोर और यही बात इस कैफ़े को बाक़ी से अलग बनाती है. ये कैफ़े एक तीन मंज़िला इमारत के पहले माले पर है. इस इमारत के ग्राउंड फ़्लोर पर आईसक्रीम पार्लर, आर्टज़न बेकरी और आर्टिस्ट्स के लिए एक एक्ज़ीबिशन हॉल है. इस कैफ़े में बैठने के लिए सेक्शन भी बने हुए हैं तो यहां आप डेट पर भी आ सकते हैं.
4. Mclaren’s Café

एक छोटा सा कैफ़े जो पुराने ज़माने की फ़ुल फ़ील देता है. इस कैफ़े में आपका स्वागत एक पुराना दरवाज़ा करता है. Old Souls को ये जगह ख़ासतौर पर पसंद आएगी.
5. Smoke Café

Smoke Café बिल्कुल घर जैसी फ़ील देता है. यूं समझ लीजिए घर पर कैफ़े का मज़ा या कैफ़े में घर का ये समझ नहीं आएगा, ख़ैर अपन को क्या अपन को तो दोस्तों के साथ मौज करनी है बस. बर्थडे पार्टीज़ के लिए नए डील्स और Custom Decorations के ऑपशन्स भी मिल जाएगा.
6. Mama Loca

अलग-अलग तरह का खाना ट्राई करने के शौक़ीनों के लिए ‘Mama Loca’ मस्ट ट्राई कैफ़े है. ये कैफ़े यूरोपियन Ambiance के साथ ही बेहद ही लज़ीज़ Continental Food सर्व करता है. यहां के लाइव म्यूज़िक और Karaoke सेशन को मिस करने का सवाल ही नहीं उठता.
7. Mocha

इंदौर में कुछ ही जगहों पर कैफ़े के साथ-साथ बार भी है, ‘Mocha’ उन्हीं में से एक है. यहां के रोज़ के स्पेशल और अलग-अलग थीम की शामें किसी को भी बोरियत को कोसों दूर रखती है. यहां के टेबल जल्दी फ़ुल हो जाते हैं तो जल्दी पहुंचना, देर से गए तो वेट करना पड़ेगा.
8. Mangosteen Café

New Palasia स्थित ये एक रूफ़ टॉप थीम कैफ़े है. इस कैफ़ की सबसे ख़ास बात ये है कि इसके डेकोर में रिसाइकल्ड चीज़ों का इस्तेमाल किया गया है. यहां का Ambiance इसे दोस्तों और परिवार के गेट टुगेदर के लिए यूनिक जगह बनाती है.
तो प्लान बनाओ, दोस्तों को बुलाओ और चुरा लो ज़िन्दगी से मस्ती के चार पल.