जयपुर में ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021’ की शुरुआत हो चुकी है. ये 18 जनवरी से 17 फ़रवरी तक जारी रहेगा. इसके तहत लोगों को सड़क दुर्घटना से बचाने और परिवहन के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा. इस कार्यक्रम का उदघाटन परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया. इस दौरान उन्होंने एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वालों को ईनाम देने और सम्मानित करने की घोषणा भी की.
दरअसल, साल 2019 में जयपुर में पहले के मुक़ाबले 8 फ़ीसदी अधिक रोड एक्सीडेंट हुए थे. पूरे राज्य में सबसे अधिक सड़क दुर्घटनायें इसी शहर में हुई. हालांकि, 2020 में लॉकडाउन होने के कारण इनमें कमी आई. इस साल लगभग 12 फ़ीसदी कम एक्सीडेंट हुए.
जयपुर प्रशासन, शहर में एक्सीडेंट की संख्या को न्यूनतम स्तर पर पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए राज्य सरकार भी जी तोड़ मेहनत कर रही है. यही वजह है कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 में दुर्घटना के आंकड़ों को कम करने के लिए ईनाम और सम्मान सिस्टम लागू किया गया है.
इसके तहत सड़क दुर्घटनाओं के घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को नकद ईनाम दिया जाएगा और उन्हें सड़क सुरक्षा वॉरियर का सर्टिफ़िकेट भी दिया जाएगा. परिवहन मंत्री ने ख़ुद इस योजना की शुरुआत की.
इस मौक़े पर एक एनजीओ ने ट्रैफ़िक नियमों और दुर्घटनाओं से बचाव का संदेश देने वाले नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी. इसके बाद जवाहर सर्किल से मंत्री ने ट्रैफ़िक पुलिस की जागरूकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखा रवाना भी किया.