बीते गुरुवार को पुलवामा आत्मघाती हमले के बाद से पूरे देश में शोक की लहर है. अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले में CRPF के 40 से ज़्यादा जवान शहीद हो गये. वहीं इस मुश्किल घड़ी में देश का हर नागरिक अपने-अपने तरीके से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने में लगा हुआ है.
इसी कड़ी में अब राजस्थान के एक युवक का नाम भी सामने आया है, जिसने अपने शरीर को ही शहीदों के नाम कर दिया. इस तस्वीर में गोपाल सारण नामक युवक को शरीर पर कुछ गुदवाते हुए देख सकते हैं.
दरअसल, ये उन सभी जवानों के नाम हैं, जो हमले में शहीद हो गये. गोपाल बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के मोमासर गांव का रहने वाला है और उसने 71 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पीठ पर शहीदों के नाम का टैटू गुदवाया.
गोपाल बीकानेर के भगत सिंह यूथ ब्रिगेड का हिस्सा भी है और उसने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इन शहीदों के नाम को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. इसके साथ ही युवक ने कहा कि हम सभी अलग-अलग तरीके से शहीदों के श्रद्धांजलि दे रहे हैं, लेकिन मुझे लगा कि कुछ ऐसा करने चाहिये, जिससे शहीदों के नामों को कभी न भुलाया जा सके.
वहीं अगर सकंट की इस घड़ी में आप भी शहीदों की मदद करना चाहते हैं, तो bharatkeveer.gov.in पर आर्थिक मदद कर सकते हैं.