YouTuber, Carry Minati के सबसे ज़्यादा पसंद किए गये वीडियो YouTube vs TikTok – The End को YouTube ने अपने प्लेटफ़ॉर्म से ‘Terms of Service’ का उल्लंघन करने के लिए हटा दिया है.


वीडियो हटाये जाने के बाद Carry के Fans नाख़ुश हो गये और Twitter पर #JusticeForCarryTrend करने लगा.  

Carry पर TikTok Star, आमिर सिद्दिक़ी को ‘Target करके Harass’ करने का आरोप लगा है और इसलिए उनकी वीडियो हटाया गया है. Carry Minati दूसरों का मज़ाक उड़ाने के वीडियोज़ ही बनाते हैं.


Carry के YouTube पर 16.7 Million Subscribers हैं.  

Fans की प्रतिक्रिया-