फ़ॉर्मुला ये है कि जितनी उटपटांग हरकतों वाला वीडियो होगा, उसके वायरल होने की संभावना उतनी ही बढ़ जाएगी. इसी चक्कर में लोग दुनिया जहान की उल्टी-सीधी हरकतें करने को तैयार हैं. पिछले दिनों बंगलुरु में सात लड़के YouTube वीडियो बनाने के लिए सड़क पर रात में भूत बने घूम रहे थे. 

बेचारों की भूतिया वीडियो में जब पुलिस वाले पहुंचे तब असली हॉरर स्टोरी शुरू हुई. उठा ले गए थाने और लगा दिए गए कुछ क़ानूनी दफ़े. जिसका लब्बोलुआब यही था कि वो आने-जाने वाले राहगीर को परेशान कर रहे थे, इसलिए उनके ऊपर क़ानूनी कार्यवाई हुई. 

हालांकि जितनी भी धाराएं लगाई गईं वो बेलेबल थीं और वो सभी लड़के थाने से ही छूट गए. लेकिन ट्वीटर पर उनके ख़ूब मज़े लिए गए. 

अगर उन लड़कों ने गिरफ़्तार होने वाली वीडियो शूट कर ली होगी, तब तो उनकी वीडियो हिट है. वरना खाया पिया कुछ नहीं गिलास तोड़ा बारह आना.