जिस तरह पिता महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट की दुनिया में एक जाने-माने नाम हैं, ठीक वैसे ही उनकी बेटी ज़ीवा धोनी भी अपनी Cuteness की वजह से इंटरनेट एक सेलिब्रिटी हैं. हर दूसरे दिन ज़ीवा की कोई तस्वीर या वीडियो को देख कर, इस बच्ची के कायल हो जाते हैं.
अभी कुछ दिन पहले ही ज़ीवा की एक फ़ोटो इंस्टाग्राम पर आयी थी, जिसमें उसने स्कूल ड्रेस पहनी हुई थी. वो उसके प्ले स्कूल का पहला दिन था.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ज़ीवा के पिता, महेंद्र सिंह धोनी ने Instagram पर एक वीडियो डाला है. इस वीडियो मे ज़ीवा IPL की टीमों के नाम याद करने की कोशिश कर रही है. तुतलाती बच्ची की ज़बान से सारे नाम इतने प्यारे लग रहे हैं.
पापा की तरह ही फ़ेमस होगी बेटी भी!
Feature Image Source: instagram