वाह! क्या दुनिया है! और इस दुनिया में इतने अलग-अलग किस्म के लोग हैं कि पूछिए मत. कुछ अपना जीवन समाज की बनाई हुई रीतियों पर जीते हैं, तो कुछ अपनी राह खुद बनाते हैं. ऐसे लोगों में से वो सबसे दिलचस्प होते हैं, जो अपनी शारीरिक हदों को पार कर कुछ अलग करना चाहते हैं.

ऐसी ही है ऑस्ट्रेलिया की सर्कस एंटरटेनर, Zoe Ellis, जिसकी ज़ुबान बहुत तेज़ और ताकतवर है. हाल ही में उसने एक नए कारनामे को अंजाम दिया है जिसमें वो अपनी जीभ से पूरी रफ़्तार से चलते हुए पंखों को रोक रही है. उसने 60 सेकंड में 20 बार 35 Watt के चलते हुए पंखों को अपनी जीभ से रोका. ये कर के उसने अपना खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ डाला, जो 60 सेकंड में 16 बार का था. यहां देखिये Zoe का ये कारनामा.
Zoe Ellis के नाम 60 सेकंड में 25 चूहेदानियों को भी जीभ से खोलने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है. तो समझने वाली बात ये है कि इस लड़की से गलती से भी ज़ुबान मत लड़ाना!

आपके लिए टॉप स्टोरीज़