फ़ूड डिलीवरी ऐप Zomato ने देश में लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद लोगों तक ग्रोसरी आइट्म की डिलीवरी करनी शुरू कर दी थी. मगर एक शख़्स शायद इस बात से अंजान था. इसलिए उसने एक ट्वीट करते हुए कंपनी पर तंज कसने की कोशिश की. मगर उसका ये दांव उसी पर भारी पड़ गया.

इस शख़्स ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मेरे पैरेंट्स को लगता है कि मैं फ़ोन में पड़े Zomato ऐप की तरह ही बेकार हूं. मेरे पैरेंट्स भी समझदार हैं.’ 

हालांकि, इस शख़्स ने Zomato को इस ट्वीट में टैग नहीं किया पर फिर भी Zomato ने इसे करारा जवाब दिया. उन्होंने लिखा- ‘हम अब Groceries (किराने का सामान) डिलीवर कर रहे हैं, आप अपना देख लो.’

Zomato के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर लोगों ने इस बंदे के मज़े ले लिए. इस शख़्स ने फ़िलहाल अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है. मगर अभी भी लोग इसका स्क्रीन शॉट शेयर कर Zomato की हाज़िर जवाबी की तारीफ़ कर रहे हैं. आप भी देखिए:

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.