हो सकता है आपको याद न हो लेकिन कुछ दिनों पहले हमने एक डिलीवरी बॉय की कहानी लिखी थी, जो चलने में असमर्थ था और हाथ साइकिल से लोगों तक डिलीवरी पहुंचाता था.  

सबसे पहले ट्विटर पर एक शख्स ने इस वीडियो को अपलोड किया.  

ये वीडियो राजस्थान के ब्यावर शहर की है, लोगों ने इस वीडियो को वायरल कर दिया और Zomato को इसे नौकरी देने के लिए शुक्रिया अदा किया. साथ ही साथ, ये भी लिखा जा रहा था कि इस डिलीवरी बॉय को Electronic Chair दे कर इसकी थोड़ी और मदद करनी चाहिए.  

उस वक़्त तो कंपनी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन आज Zomato के फ़ाउंडर दीपेंदर गोयल ने ट्वीट कर के बताया कि उन्होंने अपने डिलीवरी पार्टनर रामू साहु को एक Electric Vehicle तौहफ़े में दिया है, जिसे रामू ने सहर्ष स्वीकार कर लिया.  

फिर तारीफ़ तो इसकी भी बनती थी.