ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी एप्स ने खाना-प्रेमियों का जीवन काफ़ी आसान कर दिया है. 30 मिनट में मनपसंद डिश हाज़िर. फ़ूडीज़ के लिए तो ये किसी सपने से कम नहीं है.


हाल ही में एक बच्चे की बदौलत ये साबित हो गया कि फ़ूड डिलीवरी एप्स के ज़रिए खाने के अलावा भी बहुत कुछ पाया जा सकता है.  

Business Today

हुआ यूं कि मुंबई के रहने वाले इरशाद ने Zomato से खाना मंगाया. इरशाद के बेटे ने SMS के ज़रिए अपनी बाक़ी इच्छाएं भी Zomato को भेजी. 

इस ट्वीट को काफ़ी लोगों ने ‘क्यूट’ घोषित किया पर किसी ने शायद ही सोचा हो कि Zomato इस बच्चे की ख़्वाहिश पूरी करेगी. इरशाद ने एक दूसरे ट्वीट से बताया कि Zomato ने उसके बेटे के लिए एक Surprise भेजा 

अपने छोटे से कस्टमर के लिए Zomato ने जो किया उसकी काफ़ी तारीफ़ हो रही है-