(Before Internet Vs After Internet)– इंटरनेट हमारी ज़िंदगी का बहुत ज़रूरी हिस्सा बन चुका है. जैसे लोगों के लिए खाना, सोना और सांस लेना ज़रूरी है. वैसे ही आजकल हमारे लिए इंटरनेट भी ज़रूरी हो गया. लोगों में बढ़ते इंटरनेट यूज़ेज को देखते हुए, आजकल App Store और iOS में कई Apps आ गए हैं. जिन्होंने हमारा घर से बाहर निकलना बिलकुल बंद करवा दिया है. जहां ऑनलाइन सामान आने में कम से कम 1 दिन लगते थे. वहीं आजकल सामान मात्र 8-10 मिनट में आ जाता है. चलिए इसी क्रम में हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसी कुछ काम वाली तस्वीरें दिखाएंगे, जिसे समय के साथ इंटरनेट ने Replace कर दिया है.

ये भी देखें– ये है दुनिया का सबसे तेज़ इंटरनेट, 1 सेकेंड में पूरी Netflix की लाइब्रेरी हो जाएगी डाउनलोड

चलिए देखते हैं वो कौन-कौनसी चीज़ें हैं जिसे इंटरनेट ने बदल कर रख दिया है (Before Internet Vs After Internet)- 

1- पहले हम खाना सामने आते ही खाते थे VS अब हम पहले खाने की तस्वीर खींचते हैं. (#InfluencerThing)

2- पहले Games ग्राउंड में खेलते थे VS अब Games फ़ोन पर खेलते हैं 

3- पहले ट्रेन की टिकट काउंटर पर करवाते थे VS अब टिकट ऑनलाइन बुक करते हैं.

4- पहले शॉपिंग दुकानों में करते थे VS अब शॉपिंग ऑनलाइन करते हैं.

5- पहले लोगों से मुलाक़ात होती थी VS अब सब Google Meet पर मिलते हैं.

6- पहले प्यार Flames में मिलते थे VS अब प्यार Tinder पर मिलने लगा है.

7- पहले लूडो साथ मिलकर खेलते थे VS अब लूडो ऑनलाइन खेलते हैं.

8- पहले ज़माने में लोग कैसेट में गाने सुनते थे VS अब ऑनलाइन गाने सुनते हैं.

9- पहले लोग किताबें पढ़ते थे VS अब किताबें ऑनलाइन पढ़ते है.

10- पहले बच्चे नोट्स लिखते थे VS अब सारे नोट्स PDF पर मिल जाते हैं.

11- पहले लोग संता और बंता के जोक्स पढ़ते थे VS अब ऑनलाइन मीम्स देखते हैं 

12- पहले लोग bluetooth से चीज़ें शेयर करते थे VS अब ऑनलाइन शेयर एप का इस्तेमाल करते हैं.