A Story Of Muslim IPS Officer Who Worships Krishna: कृष्ण की भक्ति में जिस-जिसने अपना ध्यान लगाया है, वो श्री कृष्ण का ही होकर रह गया है. कई दफ़ा श्री कृष्ण की भक्ति में लीन भक्तों की खबरें आती हैं. कभी कोई आईपीएस पुरुष राधा बन जाता है, तो कभी भक्त खुद को ही भगवान की भक्ति में समर्पित कर देता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी IPS की कहानी बताने जा रहे हैं, वो धर्म से मुस्लिम हैं. लेकिन कृष्ण और महादेव की पूजा भी करती हैं. चलिए इस आर्टिक्ल के माध्यम से बताते हैं आपको उनकी कहानी-

ये भी पढ़ें: IPS DK Panda: राधा की तरह सोलह श्रृंगार करके ऑफ़िस आते थे, पढ़िए उस अतरंगी IPS ऑफ़िसर की कहानी

जानिए उस मुस्लिम महिला IPS कि कहानी जो श्री कृष्णा की है भक्त (Muslim Lady IPS Officer Aslam Khan)-

(Early Life Of IPS Aslam Khan): आप इनके नाम ‘असलम’ से धोख़ा मत खा जाइएगा! ये असल में एक महिला अफ़सर हैं, जो अभी गोवा में पोस्टेड हैं. हर एक धर्म को धर्म नहीं, बल्कि जीवनशैली मानने वाली असलम एक बहुत छोटी सी जगह से आती हैं. उन्होंने अपने IPS बनने के सपने को पूरा करने में बहुत संघर्ष किया. आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी.

वहीं अगर हम उनके नाम की बात करें, तो उसके पीछे भी बेहद अनोखी कहानी है. असलम के पिता हमेशा से बेटा चाहते थे. जिसका नाम भी उन्होंने पहले ही सोच लिया था. लेकिन उनके घर एक बेटी पैदा हो गई. जिसके बाद उन्होंने नाम न बदल के बेटी का नाम ही असलम रख दिया. घर की स्थिति ठीक न होने के बावजूद, उनके पिता ने उन्हें अच्छी शिक्षा दी. असलम 2007 बैच की IPS ऑफ़िसर हैं. IPS बनने के बाद असलम को AGMUT कैडर अलॉट किया गया था.

2007 में, ही उन्होंने IPS अफसर पंकज कुमार से शादी की. अब फ़िलहाल दोनों गोवा में ही पोस्टेड हैं. कपल के दो बच्चे हैं. 2014 में असलम जयपुर के गोविंद देव मंदिर (Govind Dev Mandir) गईं और वहीं से उनके मन में कृष्ण के लिए भक्ति जाग गई. वो हर एक धर्म में दिल से विश्वास रखती हैं. सिर्फ़ कृष्ण और महादेव ही नहीं वो नमाज़ भी पढ़ती हैं.

अपनी ईमनदारी के लिए प्रसिद्ध असलम लोगों की दिल से मदद भी करती हैं.

ये भी पढ़ें: ये आईपीएस ऑफ़िसर रोज़ाना कोचिंग क्लास लगा कर छात्रों को मुफ़्त में करवा रहा है UPSC की तैयारी