Army Dog Kent Dies In Jammu Kashmir Rajouri Encounter: डॉग्स दुनिया के सबसे वफ़ादार जानवर होते हैं. अपने मालिक पर मुसीबत आने पर वो जान पर खेल जाते हैं. इतना ही नहीं, देश की सुरक्षा के लिए वो भी अपने प्राण न्योछावर करने से पीछे नहीं हटते. इस बात का सुबूत भारतीय सेना की फ़ीमेल लेब्रोडोर डॉग Kent है, जो जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गई.

Dogs in Indian Army
indiatimes

दरअसल, बीते मंगलवार को राजौरी में सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशनल चला रहे थे. इसी दौरान आतंकियों ने फ़ायरिंग शुरू कर दी.

आंतकियों की अंधाधुन गोलीबारी में Kent भी घायल हो गई और ज़मीन पर गिर गई. बहुत कोशिशों के बावजूद भी उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई.

बता दें, 6 वर्षीय केंट 21 आर्मी डॉग यूनिट का हिस्सा थी, जो ‘ऑपरेशन सुजलीगाला’ में सबसे आगे थी. देश सेवा में इस बहादुर फ़ीमेल डॉग ने अपनी जान दे दी.

Indian Army
indiatimes

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह के अनुसार, जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले के नरल्लाह इलाके में हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी भी मारा गया है. साथ ही, सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है.

गोलीबारी में एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) सहित तीन और जवान भी घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: हौसला हो तो ऐसा! सिक्योरिटी गार्ड की बेटी का BSF में हुआ चयन, रोज़ाना 12km साइकिल से जाती थी कोचिंग