Guess This Famous Indian Politian Childhood Picture: ब्लैक एंड वाइट धुंधली तस्वीर में आप शायद इस बच्चे को नहीं पहचान पाएंगे. लेकिन ये बच्चा आज भारत का प्रसिद्ध राजनेता है. जो पहले बस एक आम आदमी था. लेकिन इन्होंने अपनी आवाज़ और अपने व्यक्तित्व से भारत की राजनीति बदल दी. चलिए आज के इस ‘पहचान कौन’ सीरीज़ में आपको इस राजनेता के बारे में बताएंगे.
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? साल 2012 में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर शुरू किया करियर आज ये बच्चा है सुपरस्टार
आइए बताते हैं इस तस्वीर में दिख रहा ये राजनेता कौन है-
2011 में एक बहुत बड़े अनशन के बाद से प्रसिद्ध हुए ये राजनेता आज भारत की राजधानी दिल्ली संभालते हैं. ये राजनेता एक एक्टिविस्ट, पूर्व Bureaucrat भी रह चुके हैं. वहीं उनको उपलब्धियों के लिए कई अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया है. उन्होंने अपनी पढ़ाई और उच्च विचार से अपनी अलग पहचान बनाई खुद को ‘आम आदमी’ कहने वाले इस राजनेता को आपने पहचाना?
अगर आपने अभी तक इस बच्चे को नहीं पहचाना तो बता दें कि इस राजनेता का नाम ‘अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)‘ है. जिन्होंने आम आदमी से लेकर मुख्यमंत्री तक का सफर तय किया था. अरविंद केजरीवाल दिल्ली में लगातार 3 बार मुख्यमंत्री बन चुके हैं. जो कोई आसान बात नहीं है. केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को सिवानी (हरियाणा) में एक मध्यम वर्गीय अग्रवाल फ़ैमिली में हुआ था. जिसके बाद उन्होंने कैंपस स्कूल से पढ़ाई की और ग्रेजुएशन IIT खड़गपुर से पूरी की.
2006 में, अरविंद केजरीवाल ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) से जॉइंट कमिशनर के पद से इस्तीफ़ा देकर भ्रष्टाचार के खिलाफ युद्ध लड़ने का निर्णय लिया और वो सोशल वर्कर अन्ना हज़ारे से मिले , जिन्होंने जन लोकपाल बिल में सरकार की देरी के ख़िलाफ़ विरोध किया था.
जिसके बाद केजरीवाल को RTI अधिनियम के लिए 2006 में Raman Magsaysay Award से नवाज़ा गया. उनकी इस पहल और भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए उन्हें पहचाना गया. जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने 2012 में राजनीतिक पार्टी लॉन्च की और आम आदमी पार्टी का निर्माण किया.
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? Pic में दिख रही मां-बेटी हैं फ़ेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस, मां 66 की उम्र में भी दे रही Hit