Delhi Rain Pics: दिल्ली में बारिश रिकॉर्ड तोड़ रही है. पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश जारी है (Delhi Rain News). पहले तो बारिश ने गर्मी से राहत दी, मगर फिर वो ख़ुद मुसीबत की वजह बन गई. रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में 153 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी, जो 41 सालों में जुलाई में एक दिन में हुई सबसे अधिक बारिश है. (Delhi breaks 41 year rainfall record)

भारी बारिश के कारण शहर में कई जगह जलभराव हो गया, जिसके चलते वाहन चालकों को भारी यातायात जाम का सामना करना पड़ा. लगातार बारिश के कारण जलभराव होने के चलते मिंटो ब्रिज को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया. कुल मिलाकर दिल वालों की दिल्ली इस वक़्त ‘झीलों का शहर’ बन चुकी है. (Heavy Rain In Delhi)

चलिए इन तस्वीरें और वीडियोज़ के ज़रिए दिखाते हैं आपको बरसात में डूबी दिल्ली का हाल-

Delhi Rain Pics

मौसम विभाग के अनुसार, 11 जुलाई के बाद उत्तर भारत में वर्षा की तीव्रता कम हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: कनॉट प्लेस में A से लेकर P तक कुल 13 ब्लॉक हैं, लेकिन I, J, O ब्लॉक नहीं हैं! क्यों जानिए?