क्या आपको याद है कि आप बचपन में कौन सी पेन्सिल ब्रांड यूज़ करते थे? मुझे लगता है ये शायद नटराज या अप्सरा होगी. भारत में विविध रूप से सबसे ज़्यादा इसी पेन्सिल ब्रांड का इस्तेमाल किया जाता है.

बचपन में, पेन्सिल हमारी ज़िन्दगी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा थीं. पहली बार जब हमने अपने हाथों में पेन्सिल पकड़ी थी और पहला शब्द लिखा था, तो वो पल शायद हमें ना याद हो पर हमारे पेरेंट्स को ज़रूर याद होगा. वो काफ़ी कीमती मोमेंट था.

हमने अपनी ज़िन्दगी में पेन्सिल की कई वैरायटी यूज़ की होंगी. कभी हम उनके बाहरी कलर, डिज़ाइन या उनमें लगे शार्पनर की वजह से उन्हें ख़रीद लेते थे. लेकिन ज़्यादातर हमारे पेरेंट्स ने हमें अपनी अच्छी क्वालिटी के चलते नटराज या अप्सरा की पेन्सिल दिलाई.

ये भी पढ़ें: नटराज : तीन दोस्तों ने जर्मनी से सीखकर खोली थी कंपनी, आज 50 से अधिक देश ख़रीदते हैं इनकी पेंसिल

हमारी ज़िन्दगी में एक ऐसा फेज़ भी था, जब हमने नटराज (Natraj) और अप्सरा (Apsara) को एक-दूसरे से भी कंपेयर ये पता करने के लिए किया था कि इनमें से कौन बेहतर है. ऐसा इसलिए क्योंकि हमें नहीं पता था कि नटराज और अप्सरा को सेम कंपनी ही प्रोड्यूस करती है और सेम कंपनी ही इसकी मालिक है. ये कंपनी थी हिंदुस्तान पेन्सिल लिमिटेड.

कौन है हिंदुस्तान पेन्सिल लिमिटेड?

हिंदुस्तान पेन्सिल लिमिटेड (Hindustan Pencil Private Limited) का गठन 1958 में हुआ था. इसे तीन दोस्तों ने बनाया था, जिनके भविष्य के लिए कुछ सपने थे. ये दोस्त B.J सांघवी, रामनाथ मेहरा और मंसूकनी थे. इन तीनों ने एक पेन्सिल बनाने वाली कंपनी को खोलने का फ़ैसला किया. पेंसिल कंपनी शुरू करने का उनका सपना उन्हें जर्मनी ले गया. वहां उन्होंने कम लागत में अच्छी गुणवत्ता वाली पेंसिल बनाने की कला सीखी. भारत वापस आकर उन्होंने अपने सपनों को हकीक़त में बदलना शुरू कर दिया. उन्होंने सभी के लिए कम लागत वाली, अच्छी गुणवत्ता वाली पेंसिलें बनाना शुरू कर दिया. इन दोस्तों ने अपनी फर्म का नाम हिंदुस्तान पेंसिल लिमिटेड रखा. अपने प्रयासों और विश्वास से उन्होंने नटराज नाम से अपना पहला ब्रांड बनाया.

जैसे-जैसे समय बीतता गया, बाबूभाई सांघवी ने कंपनी में सी.ई.ओ. का पद संभाला. वो कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले गए और अपने शासनकाल में कई नए उत्पाद विकसित किए. वर्तमान में, हिंदुस्तान पेंसिल लिमिटेड ने पेंसिल बाजार का 60% हिस्सा अपने कब्जे में ले लिया है. इसके अलावा, इसके दो मुख्य ब्रांड, नटराज और अप्सरा, 50 से अधिक देशों में वितरण के साथ दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं.

wikipedia

नटराज और अप्सरा पेन्सिल की सफ़लता

1958 में विकसित होने के बाद, हिंदुस्तान पेंसिल लिमिटेड ने कई स्टेशनरी प्रोडक्ट्स का उत्पादन किया. कंपनी को भारत में बहुत सफ़लता मिली, और भारत में प्रसिद्ध होने के बाद, ये दुनिया भर में फैल गई, 50 से अधिक देशों में बिक्री हुई. 1958 में, कंपनी ने नटराज पेंसिल नाम से अपना पहला उत्पाद या ब्रांड लॉन्च किया. ये ब्रांड आज भी अपनी अच्छी क्वालिटी के लिए काफ़ी मशहूर है. इसके बाद कंपनी ने साल 1970 में अपनी दूसरी पेंसिल लॉन्च की, जिसका नाम अप्सरा पेंसिल रखा गया. इस पेंसिल को ड्राइंग पेंसिल के रूप में लॉन्च किया गया था, लेकिन लोगों ने इसे सामान्य पेंसिल के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी

वर्तमान समय में नटराज और अप्सरा हिंदुस्तान पेंसिल कंपनी में सबसे बड़े पदों पर हैं. वे न केवल पेंसिल बल्कि कई अन्य स्टेशनरी उत्पादों का भी कारोबार करते हैं. इन सबने हिंदुस्तान पेंसिल लिमिटेड को भारत का सबसे बड़ा पेंसिल निर्माता और विक्रेता बनाया. कंपनी का दावा है कि वो हर दिन 8 मिलियन से अधिक पेंसिल का उत्पादन करती है. इसके साथ ही वे कई अन्य स्टेशनरी उत्पाद भी मिलकर बिक्री के लिए तैयार करते हैं. ये उत्पाद शार्पनर, इरेज़र, स्केल, रंगीन पेंसिल और कई अन्य हैं.

पेन्सिल का गांव

औखू गांव जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित है. इस गांव में 250 घर हैं. इसकी 4000 कर्मचारियों वाली 17 विनिर्माण इकाइयाँ हैं. ये गांव पेंसिल उत्पादन के लिए अधिकांश कच्चा माल उपलब्ध कराता है. इसीलिए इसे “भारत का पेंसिल गांव” भी कहा जाता है. उन्होंने नटराज, अप्सरा और हिंदुस्तान पेंसिल सहित भारत के कुछ सबसे बड़े पेंसिल उत्पादकों को पेंसिल स्लैट की आपूर्ति की. भारत में पेंसिल उत्पादन के लिए कच्चे माल का 90% योगदान अकेले ओखू गांव से होता है. ओखू गांव में पेंसिल स्लैट्स का उत्पादन करने के बाद, इन स्लैट्स को उत्पादन की शेष प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जम्मू, चंडीगढ़ और गुजरात में निर्माताओं को भेजा गया था. ये पेंसिल निर्माताओं को तैयार प्रोडक्ट बनाने की अनुमति देता है.

हिंदुस्तान पेंसिल प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी कंपनी की सफ़लता के लिए डुअल प्रोडक्ट दृष्टिकोण अपनाया है. कंपनी के दो मुख्य उत्पाद हैं, नटराज और अप्सरा. वे कंपनी के लिए गेम चेंजर हैं, क्योंकि नटराज सामर्थ्य और प्रतिरोध प्रदान करता है, जबकि अप्सरा लग्ज़री की भावना के साथ समान पेशकश करती है. ये ब्रांड की टैगलाइन में भी स्पष्ट रूप से दिखाई देता है: नटराज (फिर से चैंपियन) और अप्सरा (पांच अंक अतिरिक्त). इन टैगलाइन से ये देखा जा सकता है कि वे विभिन्न प्रकार के उपभोक्ताओं को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं. यह उनकी दोहरी-ब्रांड रणनीति को दर्शाता है, जिसने दोनों भाई के ब्रांडों को हमारी नज़र में प्रतिस्पर्धी बना दिया और उनके लिए एक बहुत ही सफ़ल व्यवसाय बनाया.