An IPS Officer Who Turned Radha: हर वर्ष लाखों विद्यार्थी UPSC की परीक्षा देते हैं. जिनमें से चुनिंदा लोगों का ही चयन होता है. उनमें से बहुत से अधिकारियों की कहानी किसी न किसी वजह से चर्चा में आ जाती है. लेकिन आज हम आपको जिस आईपीएस (IPS) अधिकारी की कहानी बताने जा रहे हैं, वो कुछ अलग है. वो आम अधिकारियों की तरह वर्दी के साथ साज-श्रृंगार करके आते थे. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं आपको उत्तर प्रदेश के IG ऑन ड्यूटी क्यों करके आते थे 16 श्रृंगार (IPS Officer Who Turned Radha)-
ये भी पढ़ें: ये आईपीएस ऑफ़िसर रोज़ाना कोचिंग क्लास लगा कर छात्रों को मुफ़्त में करवा रहा है UPSC की तैयारी
जानिए उस IPS अधिकारी की कहानी जो ड्यूटी पर राधा बनकर जाते थे-
देवेंद्र किशोर पांडा (Devendra Kishore Panda) उत्तर प्रदेश पुलिस में IG के पद पर काम करते थे. वो रहने वाले ओडिशा के हैं और 1971 बैच के पास आउट हैं. लेकिन 2005 में, अचानक वो ऑफ़िस में 16 श्रृंगार करके आए. जिसे देखकर सब हैरान हो गए और लोगों ने उनपर ताने कसने शुरू कर दिए. वो ड्यूटी के दौरान महिलाओं के अंगवस्त्र में रहते थे. पूछे जाने पर उन्होंने खुद को कृष्णा की दूसरी राधा भी घोषित कर दिया है. उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण ने आकर उनके सपने में कहा है कि वो उनकी प्रेमिका हैं.
कुछ रिपोर्ट्स ये बताती हैं कि वो कई सालों से चोरी-छुपे राधा बना करते थे. ताकि किसी को पता न चल सके. लेकिन उनका ये सच एक दिन बाहर आ ही गया. उनके रोज़ श्रृंगार और महिला के वस्त्र पहनकर आने के कारण अन्य पुलिसवालों को उनसे दिक्कत होने लगी और उनकी शिकायत भी की गई.
लेकिन उन्होंने 2005 में ऑफ़िस से ही इस्तीफ़ा दे दिया. उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी त्याग कर राधा बनने का ठान लिया था. उनका रिटायरमेंट 2007 में था. लेकिन उससे 2 साल पहले ही उन्होंने Voluntary Retirement Scheme ले ली.
लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने दूसरी राधा का रूप त्याग दिया और कृष्णानंद बनने का निर्णय ले लिया. अब वो संत की ज़िन्दगी जी रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि अब उनका समाज से कोई लेना देना नहीं है. वहीं उनकी दूसरी राधा का रूप त्यागने पर बताया कि श्री कृष्ण 2015 में आकर रूप छोड़ने को कहा था.
ये भी पढ़ें: बिना कॉलेज और कोचिंग लिए बने आईपीएस अफ़सर, अब दे रहे हैं मुफ़्त में छात्रों को UPSC की कोचिंग