Double Decker Bus Mumbai: मुंबई की पहचान बन चुकी डबल डेकर बसें बहुत जल्दी ही इतिहास बन जाएंगी. 5 अक्टूबर तक डीज़ल से चलने वाली सभी डबल डेकर बसों का परिचालन बंद हो जाएगा.
अंग्रेज़ों के ज़माने में शुरू हुई थी ये बस सेवा. इसन क़रीब 86 सालों तक लोगों की सेवा की. टूरिस्ट ही नहीं आम आदमी भी इस दो मंजिला बस में बैठकर बड़े ख़ुश होते थे. इनकी जगह नई इलेक्ट्रिक बसें ले लेंगी.
इनका कलर रेड एंड ब्लैक होगा. ये सारी बसें भी दो मंजिला होंगी पर AC के साथ. कुछ बसें BEST मुंबई की सड़कों पर उतार चुका है. बहुत जल्द और नई बसें चलाने जा रही है बेस्ट.
अतीत बन चुकी मुंबई की इस डबल डेकर और ओपन डबल डेकर बसें हमेशा मुंबईकर और पर्यटकों की यादों में ज़िंदा रहेंगी. चलिए इसकी कुछ दुर्लभ तस्वीरों के साथ इस बस सर्विस से जुड़े कुछ तथ्य भी जान लेते हैं.
ये भी पढ़ें: ये 20 ऐतिहासिक तस्वीरें आइकॉनिक होने के साथ ही ख़ुद में एक अनोखी कहानियां समेटे हैं
1. बेस्ट की डबल डेकर सर्विस की शुरुआत 8 दिसंबर 1937 में हुई थी.
ये भी पढ़ें: विश्व इतिहास की वो 14 सबसे दुर्लभ वस्तुएं, जो दुनियाभर के संग्रहालयों में आज भी मौजूद हैं