G20 Summit In Delhi: भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है और दिल्ली 8 से 10 सितंबर के बीच विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार हो चुकी है. शहर भर की 66 प्रमुख सड़कों और जगहों को सजाया गया है. जगह-जगह दीवारों पर पेटिंग्स और स्ट्रीट आर्ट के ख़ूबसूरत नज़ारे दिख रहे हैं. कई जगहों पर डिज़ाइनर फ़व्वारे, मूर्तियां और फ़्लॉवर पॉट लगाए गए हैं. (G20 Summit Delhi gets a makeover)

आइए इन तस्वीरों के ज़रिए देखते हैं G20 के लिए कैसी सजी है दिल्ली-

1. पूर्वी दिल्ली में मयूर विहार फ्लाईओवर के नीचे दीवार पर भारतीय शास्त्रीय नृत्य मुद्राएं बनी हैं.

2. नए और पुराने संसद भवन को दिखाती पेंटिंग.

3. आउटर रिंग रोड पर एक फ्लाईओवर के नीचे फ़्रीडम फ़ाइटर्स की तस्वीरें.

4. रिंग रोड की दीवारों पर बनी आर्ट.

5. दिल्ली में एक फ्लाईओवर के नीचे यात्रियों का स्वागत करता राष्ट्रीय तिरंगा.

6. एयरपोर्ट के पास एक फ़व्वारे के साथ कुछ G20 देशों के राष्ट्रीय झंडे लगाए गए.

7. एयरपोर्ट पर नए वॉटरफ़ॉल के साथ तस्वीरें खिंचवाते लोग.

8. एयरपोर्ट के पास अंडर कंस्ट्रक्शन एरिया को भी ख़ूबसूरत पेटिंग्स से सजाया गया है.

9. दिल्ली एयरपोर्ट के पास शेरों के स्टैच्यू

10. नई दिल्ली में मान सिंह रोड चौराहे पर सफेद घोड़ों की एक मूर्ति

11. नई दिल्ली में प्रगति मैदान के पास एक रेलवे पुल की दीवारों पर ‘महाभारत’ के दृश्य.

12. शक्ति-स्थल पर सड़कों के किनारे “ग्रीन बेल्ट” बनाते कर्मचारी.

13. चाणक्यपुरी में कौटिल्य मार्ग पर G20 शिखर सम्मेलन पर बेस्ड एक वेस्ट टू आर्ट पार्क खोला गया है. पार्क में ब्लॉक के सदस्य देशों के पक्षियों और जानवरों के मेटेल स्क्रैप से बनाया गया है.

14. मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन के बाहर पेंटिंग.

15. मथुरा रोड पर एक फुट-ब्रिज पर G20 शिखर सम्मेलन का जगमगाता लोगो.

बता दें, G20 शिखर सम्मेलन में दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों के नेता और राजनयिक मौजूद रहेंगे. कुल 43 देशों और संगठनों के प्रमुख और उनके प्रतिनिधिमंडल हिस्सा लेंगे. इसमें G20 के 19 सदस्य देश और यूरोपीय यूनियन के प्रमुख होंगे. साथ ही अतिथि के तौर पर 9 अन्य देशों के प्रमुखों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को भी आमंत्रित किया गया है. वाक़ई, G20 समिट ने दिल्ली की शोभा बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें: G20 Summit: क़िला बनेगी दिल्ली, लग्ज़री होंगे इंतज़ाम, यहां जानिए समिट से जुड़ी सारी डिटेल