G20 Summit in Delhi: भारत इस साल G20 की अध्यक्षता कर रहा है. 8 से 10 सितंबर के बीच G20 शिखर सम्मेलन दिल्ली में होगा. लिहाज़ा दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों के नेता और राजनयिक मौजूद रहेंगे. कुल 43 देशों और संगठनों के प्रमुख और उनके प्रतिनिधिमंडल हिस्सा लेंगे. इसमें G20 के 19 सदस्य देश और यूरोपीय यूनियन के प्रमुख होंगे. साथ ही अतिथि के तौर पर 9 अन्य देशों के प्रमुखों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को भी आमंत्रित किया गया है.
बता दें, विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के इस समूह में भारत, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं. जी20 का थीम है ‘वसुधैव कुटुम्बकम’, यानी ‘एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य’.
Delhi-NCR के अलग-अलग होटलों में ठहरेंगे मेहमान
वैसे तो सुरक्षा के लिहाज़ से सारी जानकारियां सार्वजनिक नहीं की गई हैं. फिर भी Delhi-NCR के अलग-ओलग होटलों में विदेशी मेहमानों को ठहराया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेशी मेहमान दिल्ली के 23 तो एनसीआर के 9 होटलों में ठहराने का प्लान बनाया गया है. लगभग 3,500 से ज़्यादा कमरे बुक किए गए हैं.
जिन जगहों पर विदेशी मेहमान रुकेंगे उसमें ओबराय, इंपीरियल कनॉट प्लेस, सरदार पटेल मार्ग स्थित आईटीसी मौर्या, ताज मान सिंह होटल, लीला पैलेस, ताज पैलेस,अशोका होटल ,ललित, शांगरीला, हयात रीजेंसी , ली मेरिडन, द लोधी, विवांता ताज, शेरेटन, दा सूर्या , होटल पुलमैन, रोजेट होटल,जेडब्लू मेरियट होटल, इरोस होटल, रेडिशन ब्लू प्लाजा महिपालपुर, क्लेरिज 30 जनवरी मार्ग, लीला एंबिएन्स गुरुग्राम, ट्राइडेंट गुरुग्राम, द ओबरॉय गुरुग्राम, ताज सिटी सेंटर गुरुग्राम, हयात रीजेंसी गुरुग्राम, आईटीसी ग्रांड भारत गुरुग्राम, वेस्टइन गुरुग्राम, द लीला एंबिएंस कन्वेंशन शाहदरा, विवांता सूरजकुंड और क्राउन प्लाजा ग्रेटर नोएडा शामिल हैं.
संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन के आईटीसी मौर्य में रुकने की उम्मीद है, जबकि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ताज पैलेस में रुकेंगे. इसके अलावा, शांगरी ला के इरोस जैसे अन्य होटल ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सूनक और जर्मन प्रतिनिधियों की मेज़बानी करेंगे, जबकि इंपीरियल ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री और इंडोनेशियाई प्रतिनिधियों की मेज़बानी करेगा.
दूसरी ओर ताज महल होटल यूएई प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी करेगा जबकि लीला पैलेस सऊदी अरब के प्रतिनिधियों की मेजबानी करेगा.
इन तमाम ठहरने के स्थान पर और वीआईपी के काफिले पर परिंदा भी पर न मार पाए इसके कड़े और पुख़्ता इंतज़ाम सुरक्षा एजेंसियों ने कर लिया है.
US ने मांगीं 80 कारें, चीन ने की 46 की डिमांड
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका (US) की ओर से 76-80 गाड़ियों को लाने का प्रस्ताव रखा गया था. वहीं, चीन (China) भी 46 वाहनों को लाने का प्रस्ताव दे चुका है. इसके अलावा दूसरे अन्य देशों की ओर से भी अपने वाहनों को दिल्ली लाने का प्रस्ताव दिया गया है. इसके साथ ही तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), फ्रांस और यूरोपीय संघ भी अपने वाहन यहां लाने का प्रस्ताव दे रहे हैं. ऐसे में इन वाहनों के काफिले की फूलप्रूफ सुरक्षा इंतजाम करने की बड़ी चुनौती भी दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के सामने रहेगी.
हालांकि, इस मामले पर चर्चा करने के बाद अमेरिका 60 वाहनों को दिल्ली लाने पर सहमत हुआ है. वहीं, चीन के साथ अभी वार्तालाप जारी है. जल्द ही इस पर भी सहमति बनने की उम्मीद है. बताया गया कि वाहनों की संख्या को देखते हुए उसमें कुछ कटौती की जरूरत महसूस की गई. प्रस्ताव में अमेरिका को अपने वाहनों की संख्या में करीब 25 और चीन में 20 वाहनों की कटौती करने का आग्रह किया गया.
ज़बरदस्त है सुरक्षा व्यवस्था
शिखर सम्मेलन की तैयारियों के तहत, दिल्ली सरकार ने शहर में स्थित सभी सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक निकायों को बंद रखने का आदेश दिया है. शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और प्रमुख यातायात प्रतिबंध लागू हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, G20 की बैठक की सुरक्षा के लिए CRPF के रक्षकों की 50 टीमें तैयार की गई हैं, जिसमे करीब 1000 के आसपास जवान शामिल रहेंगे. ये वो जवान है जो कभी न कभी VIP सुरक्षा में तैनात रह चुके हैं.
7 सितंबर की रात से कमर्शियल व्हीकल की एंट्री नई दिल्ली इलाके में बंद रहेगी. हालांकि, जरूरी सामान को लाने-ले जाने पर कोई रोक नहीं होगी. इसी के साथ, एनडीएमसी एरिया में बसें नहीं चलेंगी. अगर इन तीन दिन में किसी को एयरपोर्ट जाना है तो मेट्रो का इस्तेमाल करना होगा. अगर अपनी गाड़ी से जाना है तो ज्यादा वक्त लेकर चलें, क्योंकि वीवीआइपी मूवमेंट की वजह से रोड ट्रैफिक कई बार बंद रहेगा.
राजधानी के प्रगति मैदान के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में 9 और 10 सितंबर को आयोजित होने वाले शिखर सम्मेलन के दौरान शहर में निर्बाध यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 10,000 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे.
G20 की बैठक में विदेशी मेहमानों की अभेद्य सुरक्षा के लिए CRPF ने ग्रेटर नोएडा स्थित, वीआईपी सिक्योरिटी ट्रेनिंग सेंटर में 1000 ‘रक्षकों’ की “स्पेशल 50 टीम” तैयार किया है. देश के विभिन्न हिस्सों से सीआरपीएफ के 50 ट्रेनर, रक्षकों को तैयार करने में जुटे हैं. इन रक्षकों की लगभग 50 टीमें बनाई गई. इसके अलावा करीब 300 बुलेटप्रूफ वाहन तैयार कराए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra जिस ‘जैवलिन’ की वजह से वर्ल्ड चैंपियन बने, जानते हो उसका वज़न और क़ीमत कितनी है?