Highest Paid Employees of Reliance and Their Salary: रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. जिनका नाम मुकेश अंबानी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रिलायंस कंपनी में किसको सबसे ज़्यादा सैलरी मिलती है? अगर नहीं तो बता दें कि इस कंपनी के चेयरमैन से ज़्यादा पैसे कमाते हैं ये दोनों एंप्लॉय. इतना ही नहीं ये दोनों एम्प्लॉई मुकेश अंबानी के रिश्तेदार भी हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं कौन हैं ये दोनों एंप्लॉय (Highest Paid Employees Of Reliance)

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी से लेकर जेफ़ बेजोस तक, जानिए हर एक मिनट में कितना कमाते हैं ये 7 अरबपति

आइए बताते हैं कौन रिलायंस कंपनी के सबसे अमीर कर्मचारी (Highest Paid Employees of Reliance and Their Salary)-

निखिल मेसवानी और हितल मेसवानी मुकेश अंबानी के चचेरे भाई हैं. निखिल और हितल दोनों रासिकलाल मेसवानी के बेटे हैं. जो धीरूभाई अंबानी की बड़ी बहन के बेटे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ़िस्कल ईयर 2023 में निखिल और हितल मेसवानी को 25 करोड़ रुपयों का भुगतान किया गया था. वहीं मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी जो रिलायंस की नॉन-एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर हैं, उन्हें 2022–23 में 2 करोड़ का कमीशन मिला था.

निखिल मेसवानी ने 1986 में रिलायंस ग्रुप जॉइन किया था. उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की और 1988 में निखिल फुल-टाइम डायरेक्टर बन गए थे. रिलायंस के रिफाइनरी व्यवसाय को संभालने के अलावा, निखिल मेसवानी कॉर्पोरेट मामले और ग्रुप टैक्स भी देखते हैं. साथ ही निखिल IPL क्रिकेट टीम मुंबई इंडियंस के प्रबंधन में नीता अंबानी के साथ मिलकर काम भी करते हैं.

हितल मेसवानी ने अपनी ग्रेजुएशन (University Of  Pennsylvania) से पूरी की थी. उन्होंने स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेस से केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की थी. हितल मेसवानी 1990 से रिलायंस में काम कर रहे हैं. वो कंपनी के बोर्ड में फुल-टाइम डायरेक्टर हैं.

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी ने ख़रीदी करोड़ों रुपये की एक और लग्ज़री कार, जानिए क्या है इसकी ख़ासियत