“चोरी करना पाप है, नदी किनारे सांप है…” अगर आप भी ऐसी क्यूट-क्यूट बातें करते हैं तो ये आर्टिक्ल ध्यानपूर्वक पढ़ें. क्योंकि, इस चोर की कहानी पढ़ कर आपका ईमान डगमगा सकता है! वो क्या है कि आप भले ही दिन-रात की मेहनत के बाद एक ठोर मकान न खरीद पा रहे हों, लेकिन इस करोड़पति चोर ने दिल्ली में 200 से ज़्यादा चोरियां कर नेपाल में होटल से लेकर भारत में आलीशान घर तक बना डाला है. फ़िलहाल, पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया है. (High Profile Thief Caught In Delhi)
Delhi Millionaire Thief: रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी का नाम मनोज चौबे है. जन्म भूमि तो उत्तर प्रदेश है, मगर भाई ने कर्म भूमि दिल्ली को बनाया. उसने कभी किसी का साथ नहीं पाला और सारी चोरियां अकेले ही कीं. हालांकि, उसका जीवन अकेला नहीं था. दुकेला भी नहीं. बल्कि़ तिकेला था. मतलब चोर महाशय ने दो-दो शादियां कर रखी थीं. एक पत्नी लखनऊ और एक दिल्ली में रहती है. लेकिन उसने चोरी के धंधे के बारे में किसी को नहीं बताया.
26 साल पहले आया दिल्ली
48 वर्षीय मनोज यूपी के सिद्धार्थ नगर का रहने वाला है. अब उसका परिवार नेपाल में रहता है. मनोज 26 साल पहले 1997 में दिल्ली आया था. 22 साल की उम्र में वो पहली बार कैंटीन में चोरी के आरोप में पकड़ा गया, उसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो कोठियों और पॉश इलाके में बने मकानों में चोरी करता था. (Millionaire Thief Caught In Delhi)
पुलिस के मुताबिक चोरी के पैसे से मनोज ने नेपाल में होटल बनवाया. सिद्धार्थ नगर में उसने पत्नी के नाम एक गेस्ट हाउस बनवाया. उसने इसी इलाके में एक ज़मीन लेकर उसे एक अस्पताल को लीज़ पर दिया, जिसका किराया हर महीने 2 लाख आता है और पत्नी के लिए लखनऊ में एक मकान लिया. उसके बच्चे लखनऊ के एक नामी स्कूल में पढ़ते हैं.
चोरी के माल से मनजो ने काफ़ी माल बना लिया था. चौतरफ़ा पैसा आ रहा था, फिर भी चोरी की लत उसके अंदर से नहीं निकली. वो बार-बार दिल्ली के पॉश इलाकों में वारदातों को अंजाम देता रहा.
9 बार पकड़ा फिर भी असलियत नहीं जान सकी पुलिस
दिल्ली पुलिस ने मनोज को 9 बार पकड़ा. मगर फिर भी वो उसका असली नाम नहीं जान सकी. हर बार वो अपना नाम राजू बताता था. इस बार उसने मॉडल टाउन इलाके के एक घर में चोरी की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो एक संदिग्ध दिखा, जो चोरी का सामान लेकर स्कूटी से जाते हुए दिखाई दिया.
जांच में मालूम पड़ा कि स्कूटी किसी विनोद थापा की है. नेपाली नागरिक विनोद से पूछताछ की गई तो पता चला कि मनोज ने विनोद की बहन सपना से शादी की हुई है. इसके बाद पुलिस ने करावल नगर से मनोज को गिरफ्तार कर लिया. मनोज पर कुल 15 केस दर्ज हैं.
तो बच्चों इससे ये शिक्षा मिलती है कि अपराधी कितना ही शातिर क्यों न हो, एक न एक दिन पुलिस उसे लतिया ही देती है.
ये भी पढ़ें: भारत के ये 10 सबसे फ़ेमस लोग हैं लेफ़्ट हैंडेड, नेता से लेकर अभिनेता तक हैं इस लिस्ट में शामिल