India’s First Air Marshal Couple : आपने अब तक कई ऐसे कपल्स देखे होंगे, जोकि टीचर, IAS या डॉक्टर होंगे. इनमें से कुछ कपल ऐसे भी होंगे, जिन्होंने एक साथ किसी कॉम्पटीटिव परीक्षा के लिए तैयारी की होगी. लेकिन एयरफ़ोर्स में किसी जोड़े का मिलना काफ़ी दुर्लभ है.

आज हम आपको जिस कपल के बारे में बताने जा रहे हैं, उन्होंने साथ में देश सेवा का कार्य चुना. हाल ही में, एयरफोर्स में जब साधना सक्सेना नायर को एयर मार्शल की रैंक पर प्रमोट किया गया तो नायर कपल ने एक अलग उपलब्धि हासिल कर ली.

dainik bhaskar

ये भी पढ़ें: भारत की 5 सबसे पुरानी Airlines, कुछ हुईं कंगाल तो कुछ आज भी आसमान में भर रही हैं उड़ान

देश का पहला एयर मार्शल कपल

दरअसल, साधना एक डॉक्टर हैं. उनके पति केपी नायर एक फ़ाइटर पायलट हैं और साल 2015 में भारतीय वायुसेना के महानिदेशक पद से रिटायर हुए हैं. साधना ने हाल ही में अस्पताल सेवा के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है. ऐसे में भारतीय वायुसेना में नायर दंपति पहले और अकेले एयर मार्शल दंपति बन गए हैं, जिन्होंने ये बड़ा पद अपने नाम किया है. एक अधिकारी ने कहा, “ये भारतीय वायुसेना में पहले और एकमात्र एयर मार्शल दंपति हैं.”

india posts

कौन हैं साधना नायर?

एयर मार्शल साधना नायर अपने घर में एयरफ़ोर्स में जाने वाली पहली व्यक्ति नहीं हैं. उनके परिवार की तीन पीढ़ियां पिछले सात दशकों में भारतीय वायुसेना में सेवा दे चुकी हैं. उनके पिता और भाई IAF में डॉक्टर थे, जबकि उनका बेटा फ़ाइटर पायलट है. इसके अलावा साधना दूसरी महिला हैं, जिन्हें IAAF (सैन्य डॉक्टरों को दूसरी सेवा में तैनात किया जा सकता है) में एयर मार्शल के पद पर प्रमोट किया गया है. इससे पहले एयर मार्शल पद्म बंदोपाध्याय थीं. साधना नायर की पिछली नियुक्ति बेंगलुरु में IAAF प्रशिक्षण कमान में प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर थीं.

nbt

दिसंबर 1985 में कमीशंड हुईं

साधना सक्सेना ने पुणे के AFMC कॉलेज से MBBS की थी और दिसंबर 1985 में कमीशंड हुईं. उन्होंने दिल्ली के एम्स में 2 साल की ट्रेनिंग भी ली है. इसके अलावा स्विट्जरलैंड में उन्होंने सीबीआरएन (रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल, परमाणु) युद्ध और सैन्य चिकित्सा नैतिकता में पाठ्यक्रम भी किया है.

tv9 gujarati

ये भी पढ़ें: Chief of Defence Staff: जानिए क्या होता है CDS और क्या होती हैं इस पद की पावर और ज़िम्मेदारियां