iPhone 15 memes : एप्पल (Apple) ने अपनी सबसे ज़्यादा अवेटेड सीरीज़ iPhone 15 सीरीज़ को 12 सितंबर यानि मंगलवार को लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इस बार चार न्यू iPhones के मॉडल्स- iPhone 15, iPhone 15 प्लस, iPhone 15 प्रो और iPhone 15 प्रो मैक्स, एप्पल वाच सीरीज़ (Apple Watch Series) और एयरपॉड्स प्रो (Airpods Pro) के साथ लॉन्च किए हैं.

इस इवेंट में एप्पल ने कहा कि iPhone15 प्रो अभी तक का सबसे हल्का प्रो मॉडल है और इसमें ग्रेड 5 टाइटैनियम मैटेरियल यूज़ किया गया है. NASA के मार्स रोवर में भी ये सेम मैटेरियल यूज़ किया गया था. इस साल एक और चीज़ जो एप्पल ने अपने स्मार्टफ़ोन में डाली है, वो है टाइप-C चार्जर पोर्ट, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. iPhone 15 और iPhone 15 प्लस पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर के वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगे. इसमें 128 GB, 256 GB और 512 GB की स्टोरेज होगी और इसकी क़ीमत क्रमशः 79,900 रुपए और 89,900 रुपए होगी.

apple

जैसे ही iPhone 15 की सीरीज़ लॉन्च हुई, वैसे ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार आ गई. कुछ यूज़र्स ने कंपनी द्वारा देर से यूएसबी-सी चार्जिंग टेक्नोलॉजी अपनाने पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करने के लिए एप्पल के सीईओ टिम कुक के पुराने वीडियो भी शेयर किए. आइए आपको इस पर बन रहे मीम्स दिखाते हैं. (iPhone 15 memes)

1. कुछ तो नया दे देते.

ये भी पढ़ें: भारत के पहले Apple Store के 10 शानदार फ़ीचर, जिसका एक्सपीरियंस पहली बार होने वाला है आपको

2- पुरानी टेक्नोलॉजी लाने के बाद भी एटीट्यूड कम नहीं होना चाहिए बॉस.

3- अच्छा आईडिया है.

4- ये हर चीज़ सेम टू सेम बनाने का क्या लॉजिक है?

https://twitter.com/Loki_Naidu_/status/1701653868134948867

5- चलो यूट्यूबर्स अपने काम पर लग जाओ.

6- गोलमाल है भाई सब गोलमाल है.

7- कुछ इनके बारे में भी सोच लिया होता.

https://twitter.com/GimK_/status/1701655655294132287

8- वाह! बेटे मौज कर दी.

ये भी पढ़ें: जानिए आख़िर Apple के ‘रीटेल स्टोर्स’ और ‘रिटेलर्स’ में क्या फ़र्क़ होता है

9- ये फर्क तो हमारे भेजे में भी नहीं घुसा.

10- इनका अलग रौला है.