Kapil Dev Was Not Invited To World Cup 2023 Finals: एक बार फिर भारत वर्ल्ड कप (World Cup) जीतते-जीतते रह गया. फाइनल्स तक आकर भारत ऑस्ट्रेलिया से हार गया. अगर हम भारत की जीत की बात करें, तो भारत अब तक 1983 और 2011 का वर्ल्ड कप जीत चुका है. लेकिन सबसे पहली जीत कपिल देव (Kapil Dev) की कप्तानी में जीते थे. उनकी टीम की कड़ी मेहनत की वजह से जीते थे.
2023 विश्व कप के मौके पर जहां भारत ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच खेल रहा था. वहां फ़िल्मी जगत सहित बड़े-बड़े दिग्गज ने शिरक़त की थी. लेकिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को बुलाया नहीं गया. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं, इसपर उन्होंने क्या कहा-
ये भी पढ़ें: भारत वर्ल्ड कप हार गया और ये कुछ रिएक्शंस हैं जो बताते हैं कि हम भारतीय अभी कैसा महसूस कर रहे हैं
कपिल देव ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें भी अहमदाबाद विश्व कप 2023 मैच देखने का मन था.
उन्होंने बताया, “मुझे वहां आमंत्रित नहीं किया गया था. उन्होंने मुझे नहीं बुलाया इसलिए मैं नहीं गया, मैं चाहता था कि 1983 की पूरी टीम मेरे साथ वहां रहे लेकिन मुझे लगता है, इतना बड़ा आयोजन है और लोग इतनी ज़िम्मेदारियां निभाने में व्यस्त होते हैं कि कभी-कभी भूल जाते हैं”.
लेकिन कपिल देव के अलावा वहां भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली भी मौजूद थे. इस बात से कपिल देव बहुत ही ज़्यादा दुखी थी. इस बात न सिर्फ़ कपिल देव बल्कि फ़ैंस भी न खुश थे. देखिये रिएक्शंस-
Fans Reactions On Not Inviting Kapil Dev In World Cup 2023-
ये भी पढ़ें: World Cup 2023: “ख़राब परफॉरमेंस”… ऐसे ज़ाहिर किया बॉलीवुड सेलेब्स ने अपना दुख, देखिये रिएक्शंस