Lander Vikram Sends First Pics Of Moon: चंद्रयान 3 (Chandrayaan 3) मिशन को पूरा होने में बस चंद ही दिन बाकी है. समापन से पहले आज यानी 18 अगस्त को लैंडर विक्रम (Lander Vikram) ने स्पेसक्राफ़्ट से अलग होने के बाद चांद की पहली तस्वीरें शेयर की हैं. जो देखने में बहुत ही ज़्यादा खूबसूरत लग रहा है. ISRO ने चंद्रमा की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, क्योंकि उसका तीसरा चंद्र मिशन साउथ पोल की ओर उतरना शुरू कर रहा है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको चंद्रमा की खूबसूरत तस्वीरों से रू-ब-रू कराते हैं.

ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3 Mission: चंद्रमा के ऑर्बिट में सफलता पूर्वक पहुंचा ‘चंद्रयान 3’, भेजी हैं ये ख़ूबसूरत तस्वीरें

आइए दिखाते हैं आपको Lander Vikram द्वारा भेजी गई चंद्रमा की पहली तस्वीरें-

ये तस्वीरें विक्रम ने क्लिक करी हैं, जो चंद्रयान 3 का लैंडर है. जिसने गुरुवार को अपने मिशन का अंतिम चरण शुरू किया है. विक्रम, जिसमें एक रोवर है, वो 23 अगस्त को साउथ पोल के पास उतरने वाला है. इन तस्वीरों में चंद्रमा के अलग-अलग क्रेटर दिखाई गए हैं, जिनमें से एक जियोर्डानो ब्रूनो क्रेटर (Giordano Bruno Crater) है, जो चंद्रमा पर सबसे छोटे- बड़े क्रेटर में से एक है.

Beautiful Images Of Moon Clicked By Vikram Lander-

Image Source: ISRO
Image Source: ISRO
Image Source: ISRO

भारत का चंद्रयान-3 (Chandrayaan 3) और रूस का लूनर-25 (Lunar-25) स्पेसक्राफ़्ट, जो चंद्रमा के साउथ पोल की तरफ़ बढ़ रहे हैं, अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों अगले हफ़्ते तक लैंड करेंगे. साथ ही, भारत अभी भी अमेरिका, सोवियत यूनियन और चीन के बाद चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला चौथा देश होगा. इसरो ने अपडेट देते हुए कहा है कि शुक्रवार को लैंडर मॉड्यूल ने निचले ऑर्बिट पर उतरना शुरू कर दिया है.

Vikram Lander आज यानि 18 अगस्त को एक बहुत ही महत्वपूर्ण Deboosting प्रक्रिया से गुजरा है. लैंडर मॉड्यूल की हेल्थ नॉर्मल है. Manoeuvre ने इसके ऑर्बिट को घटाकर 113 किमी x 157 किमी कर दिया है और दूसरी Deboosting प्रक्रिया 20 अगस्त को होगी.

ये भी पढ़ें: ISRO Scientist Salary: चंद्रयान, मंगलयान… बनाने वाले वैज्ञानिकों को ISRO कितनी सैलरी देता है