Mithilesh Bhati Profile: सीमा हैदर ने वो कर दिखाया जो हम सब सिर्फ़ फ़िल्मों में देखते थे. प्यार के लिए सीमा हैदर (Pakistani Seema Haider) ग़ैरक़ानूनी तरीके से अपने PUBG पार्टनर सचिन के लिए भारत आ गई. तबसे सीमा हैदर सुर्ख़ियों में बनी हुई है. मोबाइल गेम का इतना बड़ा चस्का कि कोई किसी से मिलने के लिए पाकिस्तान और भारत की सीमा को लांघ जाए ये तो पहली बार सुना है. शायद यही वजह है कि सीमा हैदर को सवालों के घेरे में रखा गया है. सचिन नोएडा का रहने वाला है.
वैसे तो ये तारा-सकीना के प्यार से कम नहीं था, मगर सीमा और सचिन के फ़र्क ने इस प्यार को कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया. सीमा लंबी-चौड़ी, गोरी और ख़ूबसूरत तो वहीं सांवले रंग और छोटे कद का लप्पू सा सचिन…है क्या उसमें… वो सचिन. ये जोड़ी किसी को भी समझ नहीं आई. न ही बाकी लोगों को और न ही सचिन की पड़ोसन को तभी तो उन्हें सचिन को लप्पू सा बता डाला और फ़ेमस हो गईं. Instagram पर रील आजकल बस वही छाई रहती हैं.
आइए जानते हैं कि कौन-हैं सचिन की पड़ोसन जो सीमा हैदर (Seema Haider) की तरह ही आजकल चर्चा में बनी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: सीमा हैदर ने बताया किस बॉलीवुड फ़िल्म से इंस्पायर्ड है उनकी Love Story, जिसकी वजह वो आई हैं भारत
दरअसल, गांव की उस महिला का नाम मिथिलेश भाटी (Mithilesh Bhati Profile) है. वो ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव की रहने वाली है. इन्होंने मीडिया को सचिन के बारे में बात करते हुए कहा था कि, “लप्पू सा सचिन, क्या है सचिन में, झिंगुर जैसी शक्ल है, वो इससे प्यार करेगी..” मिथिलेश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह ऐसा फैला कि पूरे देश के लोग सचिन के पीछे पड़ गए और Reels बनानी शुरू कर दीं.
इस पर न जाने कितने Memes, Reels बन चुकी हैं. यहां तक म्यूज़िक प्रोड्यूसर यशराज मुखाटे भी पीछे नहीं रहे उन्होंने ने भी अपनी कलाकारी से इसे काफ़ी मज़ेदार बना दिया. मिथिलेश भाटी को बोले बहुत टाइम हो गया लेकिन इनका ये डायलॉग अभी तक वायरल लिस्ट में है. जब से ये जुमला फ़ेमस हुआ हर कोई मिथिलेश भाटी से बात करना चाह रहा है. मिथिलेश भाटी इस समय स्टार बन चुकी हैं. यशराज मुखाटे का Version देख लीजिए.
रबूपुरा गांव की रहने वाली मिथिलेश भाटी किसान एकता संघ की महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं साथ ही आशा कार्यकर्ता भी हैं. इनके पति एक किसान हैं. मिथिलेश, सचिन मीणा की पड़ोसी हैं, जो यूपी के म्याना गांव से ताल्लुक़ रखती हैं. मिथिलेश अकेले नहीं, बल्कि कई महिलाओं के साथ मिलकर सीमा और सचिन के प्यार के प्रति विरोध जता रही हैं. मिथिलेश ने सचिन को लप्पू से नहीं कहा बल्कि सीमा को भी बंदरिया की उपाधि दी है. दरअसल, सीमा के फ़िल्मों में काम करने को लेकर इन्होंने कहा,
क्या फ़िल्ममेकर को उससे बड़ी हीरोइन नहीं मिली..और वो भी गृहणी से सीधी बंदरिया की तरह उछली है.
ये हैं कुछ Reels जो इस पर बनाई गई हैं:
ये भी पढ़ें: Seema Haider’s Family: जानिए पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के परिवार में कौन-कौन हैं
आपको बता दें, सीमा हैदर अवैध तरीक़े से पाकिस्तान से नेपाल होते हुए भारत पहुंची हैं, जिनपर शक़ किया जा रहा है कि वो एक जासूस हैं. हालांकि, अभी उन पर लगाए गए आरोप साबित नहीं हुए हैं. आर्थिक तंगी से जूझ रही सीमा हैदर को भारत में नौकरी और फ़िल्म का प्रस्ताव दिया गया है. फ़िल्म का ऑफ़र मेरठ के रहने वाले प्रोड्यूसर अमित जानी ने दिया.
वहीं, गुजरात के एक उद्योगपति ने उन्हें नौकरी देने का ऑफ़र किया है. सीमा हैदर और सचिन को अपने घर पर एक अनजान पत्र मिला, जिसमें उन्हें हर महीने 50-50 हज़ार रुपये की नौकरी का ऑफ़र दिया गया है. इस पत्र में लिखा था कि वो दोनों जब चाहें तब ये नौकरी जॉइन कर सकते हैं.
देखते हैं सीमा और सचिन नौकरी कब जॉइन करते हैं और सीमा फ़िल्मों में काम करती हैं या नहीं?