List of gift hampers given to G20 leaders and their spouses: G20 शिखर सम्मेलन समाप्त हो गया है. भारत के लिए जी20 समिट बेहद कामयाब रहा. सम्मेलन में शामिल सभी राष्ट्राध्यक्ष अपने-अपने देश लौट गए हैं. मगर उनके जाने से पहले उन्हें और उनकी पत्नियों को भारत की तरफ़ से ख़ास तोहफ़े दिए गए हैं. इनमें शीशम से बने एक संदूक से लेकर कश्मीर की मशहूर केसर, दार्जिलिंग और नीलगिरी की चाय जैसी चीजें शामिल थीं. इन सभी तोहफ़ों में भारत की ख़ूबसूरत संस्कृति और परंपरा की झलक नज़र आती है.

आइए जानते हैं कि विदेशी मेहमानों को भारत की ओर से तोहफ़े में क्या-क्या चीज़ें दी गई हैं-
विदेशी मेहमानों को गमछे से लेकर संदूक तक मिला गिफ़्ट

जी20 में शामिल सभई विदेशी नेताओं को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खादी का गमछा भेंट किया.

वहीं, सभी नेताओं को गिफ़्ट हैंपर दिए गए. जिसमें कश्मीरी केसर, दार्जिलिंग और नीलगिरी की मशहूर चाय, आंध्र प्रदेश के अरकू घाटी की मशहूर कॉफी अरकू, कन्नौज का जिघराना इत्र और सुंदरबन मैंग्रोव की शहद शामिल थी.


साथ ही, शीशम की लकड़ी से बना एक ख़ूबसूरत संदूक गिफ़्ट किया गया, जिस पर पीतल की पत्तियों से डिज़ाइन बना हुआ था.
विदेशी मेहमानों की पत्नियों को मिले शानदार तोहफ़े
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा की पत्नी जानजा लूला सिल्वा को पीएम मोदी ने तोहफ़े में कश्मीरी पश्मीना स्टोल दिया. इसे पेपर पल्प से बने एक संदूक में रखकर दिया गया था.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की पत्नी जॉडी हेडन को भी कश्मीरी पश्मीना स्टोल गिफ़्ट किया.

इक्कट सिल्क से बना स्टोल मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद जुगनाथ की पत्नी कबिता रामदानी को गिफ़्ट किया गया. इसे उड़ीसा के कारीगरों ने बनाया था. स्टोल को सागौन की लकड़ी से बने संदूक में रखकर भेंट किया गया.

अर्जेंटीना के प्रधानमंत्री अल्बर्टो फर्नांडीज की पत्नी मार्सेला लुसेटी को बनारसी सिल्क स्टोल गिफ्ट किया गया. इसे भी आबनूस की लकड़ी से बने जालीनुमा बक्से में दिया गया.

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो की पत्नी इरियाना जोको विडोडो को पीएम मोदी ने कदम लकड़ी के बक्से में असम स्टोल मिला. इस स्टोल को मुगा रेशम का उपयोग करके कुशल कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है.

जापान के पीएम फुमियो किशिदा की पत्नी युको किशिदा को पीएम मोदी से कदम लकड़ी के बक्से में कांजीवरम स्टोल उपहार में दिया.

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को स्टेप वुड के बनारसी स्टोल मिला.

काश! ऐसे शानदार तोहफ़े हमें भी मिलते…
ये भी पढ़ें: पिता करते थे खेती-बाड़ी, चार बेटों में से दो ने IAS-IPS और दो ने डॉक्टर बनकर किया नाम रौशन