Love Stories Like Seema Haider and Sachin Meena: प्यार की शुरुआत तो PUBG खेलते-खेलते भी हो सकती है. सीमा हैदर जो पड़ोसी देश पाकिस्तान से अपने प्यार सचिन के लिए आई हैं, वो आजकल इसलिए सुर्खियों में बनी हुई है. कहते हैं प्यार की कोई सीमा नहीं होती और सीमा ने ये साबित कर भी दिया. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब पाकिस्तान से कोई लड़की भारत आई हो. इससे पहले भी ऑनलाइन गेम और अन्य कारणों का बहाना बना कर लोग अपने प्यार को मुक़म्मल करने भारत आए हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सीमा हैदर जैसी प्रेम कहानियों के बारे में बताएंगे.
ये भी पढ़ें: सीमा हैदर की तरह स्माइला भी पाकिस्तानी चौखट लांघ कर आई थीं भारत, ऐसा था प्रेम कहानी का अंजाम
आइए बताते हैं आपको सीमा हैदर जैसी ही कुछ अन्य Love Stories (Love Stories Like Seema Haider and Sachin Meena)-
1- इक़रा और मुलायम सिंह की लव स्टोरी
इक़रा और मुलायम की मुलाक़ात ऑनलाइन गेम Ludo पर हुई थी. वैसे इक़रा और मुलायम की प्रेम कहानी भी सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन मीणा (Sachin Meena) से मिलती जुलती है. मात्र 19 वर्षीय इक़रा को लूडो खेलते-खेलते मुलायम सिंह से प्यार हो गया था.
जिसके बाद 19 सितंबर 2022 में इक़रा स्कूल से निकली और वापस कभी घर नहीं लौटी. हैदराबाद (पाकिस्तान) से इक़रा अपने गहनें बेचकर और दोस्तों से पैसे उधर लेकर दुबई और वहां से नेपाल गईं और मुलायम भारत से नेपाल पहुंच गए. जिसके बाद दोनों ने नेपाल में शादी की और बंगलौर (भारत) आकर छुपकर एक छोटे से किराए के मकान में रहने लगे.
सच ज़्यादा समय तक नहीं छुपता. इक़रा बंगलौर में रवा सिंह के नाम से रह रही थी. उसका झूठ पकड़ा गया, जब पड़ोसियों से उसे नमाज़ अदा करते हुए देख लिया और पुलिस को बता दिया. जनवरी 2023 को बेंगलुरु पुलिस को पाकिस्तान में कुछ वॉट्सऐप कॉल के बारे में भी इंटेलिजेंस इनपुट मिला.
जांच में पता चला कि इक़रा कभी अपने अम्मी-अब्बू से चोरी छुपे बात कर लिया करती थी. ये केस कोर्ट में चलता रहा और बाद में भारत के बॉर्डर के रस्ते इक़रा को वापस पाकिस्तान भेज दिया गया और मुलायम सिंह के ऊपर अभी भी मुक़दमा चल रहा है. (Iqra And Mulayam Singh Love Story In Hindi)
2- स्माइला और कमल कल्याण की लव स्टोरी
प्यार अगर सच्चा हो, तो उसे पा लेना इतना भी मुश्किल नहीं होता है. ऐसा ही स्माइला और कमल कल्याण ने कर दिखाया. इंडो-पाक लव स्टोरी में स्माइला ने अपने प्यार को क़ानूनी और जायज़ तरीक़े से पाने की कोशिश की. दरअसल, पाकिस्तान की स्माइला (Shamiala) और भारत में पंजाब के जालंधर के रहने वाले कमल कल्याण (Kamal Kalyan) ने एक दूसरे से पहली बार वीडियो कॉल पर देखा था.
कमल कल्याण के दादाजी पाकिस्तान के रहने वाले थे. वहां स्माइला और कमल के परिवार का मिलन हुआ. उसके बाद कमल का परिवार भारत आ गया और क़रीबन 5 साल पहले अपने भाई की शादी देखने के लिए वीडियो कॉल पर कमल ने स्माइला को पहली बार देखा और वहां से दोनों की बात चीत शुरू हो गई. (Shamiala And Kamal Love Story In Hindi)
उसके बाद स्माइला ने कमल से मिलने का मन बना लिया और वीज़ा के लिए अप्लाई करना शुरू कर दिया. हर बार उनका वीज़ा ख़ारिज हो जाता था. इसी बीच स्माइला और कमल ने वीडियो कॉल पर सगाई भी कर ली. बाद में जैसे-तैसे करके स्माइला को 45 दिन के लिए भारत का वीज़ा मिला और उन्होंने जालंधर आकर कमल से शादी रचा ली थी.
3- कृष्णा मंडल और अभिक मंडल की लव स्टोरी
प्यार के लिए एक युवती तैराकी करके भारत आई थी. प्यार में लोग कुछ भी करने के लिए तैयार होते हैं. बांग्लादेश की कृष्णा और अभिक मंडल की पहली बार बातचीत फेसबुक पर हुई थी. कुछ ही दिनों में दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और प्यार के लिए कृष्णा ने भारत आने का मन बना लिया.
जिसके लिए कृष्णा ने पहले मशहूर सुंदरबन के जंगल की नदी को एक घंटे में तैरकर पार किया और भारत की सीमा तक पहुंच गई और पश्चिम बंगाल में उसे अभिक मंडल मिला. दोनों ने तुरंत वहां से निकलकर कालीघाट मंदिर में शादी कर ली. कृष्णा को लगा की पुलिस को इस बात की ख़बर नहीं होगी. लेकिन नरेंद्रपुर पुलिस स्टेशन को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने कृष्णा को गिरफ़्तार कर लिया. जिसके बाद उसे तीन महीने की जेल और बाद में उसे बांग्लादेश भेज दिया गया. (Krishna Mandal And Abhik Mandal Love Story)
4- सपला अख़्तर और उसके बॉयफ्रेंड की प्रेम कहानी
कहते हैं कि हर किसी पर विश्वास नहीं करना चाहिए. क्योंकि सब आपका भला नहीं चाहते हैं. ऐसा ही बांग्लादेश की रहने वाली सपला अख़्तर के साथ भी हुआ था. दरअसल, सपला अख़्तर अपने प्रेमी के लिए बांग्लादेश से ढाई महीने पहले भारत आई और ख़ुशी से दोनों सिलीगुड़ी में अपने ज़िंदगी बसर कर रहे थे. प्यार में पड़ी सपला अपना सबकुछ छोड़कर भारत आई, लेकिन उसका प्रेमी उसे नेपाल में बेचने की फ़िराक में था.
जैसे ही इस बात की सपला को भनक लगी, वो जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर सिलीगुड़ी रेलवे स्टेशन पहुंची. वहां उसे एक NGO ने देख लिया और प्रधान नगर पुलिस स्टेशन को सौंप दिया. बाद में ग़ैरकानूनी तरीक़े से भारत आने के चार्ज पर उसे गिरफ़्तार किया गया. (Sapla Akhtar And Her Boyfriend Love Story)
ये भी पढ़ें: PUBG वाली सीमा के जैसे इकरा भी Pak से आईं थी भारत, जानिए Ludo से शुरू हुए इश्क़ का क्या था अंजाम