India’s Highest-Paid CEO: भारत में आज मल्टीनेशनल कंपनियों के CEO को काफ़ी अच्छा वेतन दिया जाता है. इनका सालाना पैकेज़ करोड़ों में होता है. कुछ CEO’s की सालाना सैलरी हमारे जीवनभर की कमाई से कहीं ज़्यादा होती है. सैलरी के अलावा इन्हें कई अन्य तरह के भत्ते भी मिलते हैं. इसीलिए हर कॉर्पोरेट कर्मचारियों का CEO सपना होता है. हालांकि, कंपनी के आकार और उसकी वैल्यू के आधार पर सभी CEO की सैलरी तय होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं भारत के सबसे अधिक वेतन पाने वाले CEO हैं?
ये भी पढ़िए: मिलिए इंडिया की सबसे अधिक सैलरी पाने वाली महिला से, 10 साल में कमा लिए 1500 करोड़ रुपये

आज हम भारत के जिसकी चर्चा करने जा रहे हैं वो कुछ समय पहले तक देश के तीसरे सबसे ज़्यादा वेतन पाने वाले CEO थे, जो अब रिटायर हो चुके हैं. इनका नाम राजेश गोपीनाथन (Rajesh Gopinathan) है. वो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के सीईओ और एमडी रह चुके हैं. वो भारत में सबसे अधिक वेतन पाने वाले CEO की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. 1 जून, 2023 को राजेश गोपीनाथ की जगह के. कृतिवासन को TCS का सीईओ और एमडी बनाया गया है.

राजेश गोपीनाथन की शिक्षा
राजेश गोपीनाथन (Rajesh Gopinathan) लखनऊ में पले-बढ़े और उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा भी वहीं से की थी. 12वीं के बाद वो इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए एनआईटी त्रिची (तमिलनाडु) चले गए थे. सन 1994 में इंजीनियरिंग पूरी की. इसके बाद साल 1996 में MBA की डिग्री लेने के लिए IIM अहमदाबाद चले गये.

TCS को वर्ल्ड की बेस्ट आईटी कंपनी बनाना
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को इस मुक़ाम तक लेकर जाने में राजेश गोपीनाथन का ही हाथ है. वो भारत को आईटी पावर बनाने के लिए भी जाने जाते हैं. टाटा ग्रुप के साथ उनके काम करने का इतिहास बेहद लंबा रहा है. राजेश गोपीनाथन ने साल 1996 में TCS जॉइन की थी. पिछले 27 सालों में उन्होंने कंपनी को फ़र्श से अर्श तक पहुंचा दिया है. फ़रवरी 2017 में उन्हें TCS का CEO नियुक्त किया गया था.

कितनी सैलरी मिलती थी?
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के CEO और MD के तौर पर राजेश गोपीनाथन को साल 2023 में कुल 29.16 करोड़ रुपये की सैलरी मिली थी. राजेश की मंथली सैलरी 1.73 करोड़ रुपये थी, जिसमें लाभ और भत्ते मिलकर कुल राशि 2.43 करोड़ रुपये हो गई. इसके अलावा उन्हें 25 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कमीशन भी मिला था. इस तरह से वो सबसे ज़्यादा 54.16 करोड़ रुपये की सैलरी पाने वाले भारतीय CEO बने थे.
ये भी पढ़ें: सावित्री जिंदल: वो महिला बिज़नेसमैन जो अपनी मेहनत और लगन से देश की सबसे अमीर महिला बनीं