Meet India’s Youngest 13 Year Old Entrepreneur: क्या आपको याद है कि आप 13 साल की उम्र में क्या कर रहे थे? हर आम बच्चे की तरह हम 13 वर्ष की उम्र में स्कूल जाते थे, खेलते-कूदते थे. लेकिन आज हम आपको जिस बच्चे के बारे में बताने वाले हैं, वो भारत के सबसे युवा Entrepreneur हैं. जिसने मात्र 13 साल की उम्र में करियर और पैसे कमाने के बारे में सोचा. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से बताते हैं कि कौन हैं ये युवा Entrepreneur.

(Youngest Entrepreneur Of India)

ये भी पढ़ें: पीयूष बंसल समेत वो 5 Entrepreneur, जो अपनी ही ब्रांड के विज्ञापन में हो चुके हैं फ़ीचर

आइए बताते हैं कौन हैं भारत के सबसे युवा बिज़नेसमैन (Meet India’s Youngest 13 Year Old Entrepreneur)-

तिलक मेहता एक युवा भारतीय Entrepreneur हैं. जो एक साल में करोड़ों रुपये कमाते हैं. साथ ही उनका ऑफिस और बिज़नेस अहमदाबाद (गुजरात) में है. ये बहुत ही हैरानी की बात है कि इतना छोटा बच्चा इतना समझदार कैसे हो सकता है.

तिलक का बिज़नेस पेपर और पार्सल का है. जिसके पीछे भी एक कहानी है. उनकी कंपनी रोज़मर्रा के आइटम्स को पिक-अप से लेकर डिलीवरी करने तक की सेवा देती है. तब से उन्होंने इस बिज़नेस को सफ़ल बनाकर देश का सक्सेसफुल बिज़नेसमैन में से एक बन गए. उनकी सफ़लता की कहानी भारत में कई युवाओं को प्रेरित करती है.

कैसे आया बिज़नेस शुरू करने का आईडिया

तिलक एक बार अपने चाचा के घर गया था और घर लौटने के बाद उसे याद आया कि उसने अपनी किताबें अपने चाचा के घर पर छोड़ दी हैं और उसे अपने परीक्षा की तैयारी करनी थी. उसे अपने किताबों की सख़्त आवश्यकता थी. इसीलिए उसने उसी दिन पार्सल डिलीवरी के लिए कई एजेंसियों को संपर्क किया. लेकिन ये सर्विस या तो बहुत महंगी थीं या उस दिन डिलीवरी ही नहीं हो रही थी. इसी मुश्किल को देखते हुए उनके दिमाग में ये आईडिया आया.

क्या करती है तिलक मेहता की कंपनी

पेपर एन पार्सल (Paper N Parcels) एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है, जो बिज़नेस को उनकी शिपिंग और लॉजिस्टिक्स आवश्यकताओं में मदद करता है. वहीं इस कंपनी के फाउंडर भारत के सबसे युवा Entrepreneur हैं, 2021 में तिलक मेहता की नेटवर्थ 65 करोड़ थी.

ये भी पढ़ें: इन 6 Entrepreneurs ने बता दिया कि सफलता का रास्ता IIT या IIM से ही नहीं निकलता है