Ratan Tata’s Possible Heirs: टाटा ग्रुप देश के अग्रणी औद्योगिक घरानों में से एक है. ये सुई से लेकर जहाज़ तक बनाने में माहिर हैं. इनकी कई कंपनियां अलग-अलग नामों से कई प्रकार के बिज़नेस कर रही हैं. 

अरबों की मार्केट वैल्यू वाले इस ग्रुप का अगला वारिस कौन होगा, ये लगभग तय हो गया है. रतन टाटा की रिटायरमेंट के बाद से ही इसके कयास लगाए जाने शुरू हो गए थे. इस ग्रुप की कमान एक महिला के हाथ में जाने वाली है, जिनका नाम है माया टाटा. चलिए आज इनसे जुड़ी सारी जानकारी आपको बता देते हैं…

ये भी पढ़ें: 15 बातें जो साबित करती हैं कि रतन टाटा न केवल बेहतर बिज़नेसमैन हैं, बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं

कौन हैं माया टाटा?

Noel Tata
Bollywood

टाटा ग्रुप की उत्तराधिकारी बताई जा रही माया टाटा इस ग्रुप के पूर्व चेयरमैन और उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) की भतीजी हैं. ये उनके सौतेले भाई नोएल टाटा (Noel Tata) और उनकी पत्नी आलू मिस्त्री (Aloo Mistry) की बेटी हैं. 34 वर्षीय माया टाटा ग्रुप में कई अहम पद संभालती हैं. ये लाइम लाइट से दूर ही रहती हैं. टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री इनके मामा हैं.

Tata Group
Trak

कुछ समय पहले इन्हें Tata Medical Centre Trust की बोर्ड मीटिंग में देखा गया था. माया टाटा, लिआ और नेविल टाटा इस ट्रस्ट की बोर्ड मेंबर हैं. माया टाटा को रतन टाटा की गाइडेंस में ही आगे बढ़ाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि माया टाटा ही टाटा ग्रुप की कमान संभालेंगी. 

ये भी पढ़ें: जिमी नवल टाटा: रतन टाटा के छोटे भाई जो चकाचौंध और बिज़नेस से दूर जीते हैं एक साधारण सी ज़िंदगी

कितनी पढ़ी लिखी हैं माया टाटा?

Maya Tata
Bollywood

माया टाटा (Maya Tata) ने यूके के Bayes Business School से अपनी ग्रेजुएशन की है. इसके बाद इन्होंने Tata Capital की सहायक कंपनी Tata Opportunities Fund के ज़रिये बिज़नेस की फ़ील्ड में कदम रखा. यहां इन्होंने कॉर्पोरेट जगत के में अपनी योग्यता का लोहा मनवाया. माया ने फ़ंड के इन्वेस्टर और कंपनी के पोर्टफ़ोलियों को बड़ा करने में मदद की.

Tata Digital
Marksmen

इसके बाद इन्होंने Tata Digital में एंट्री की. यहां माया ने एन चंद्रशेखरन के नेतृत्व में टाटा डिजिटल के लिए 1,000 करोड़ रुपये की राशि हासिल की. टाटा के डिजिटल वर्ल्ड को आगे बढ़ाने में माया का बहुत बड़ा हाथ है. इनके ही आने के बाद इंडिया की फ़ेमस शॉपिंग App Tata Neu लॉन्च हुई. यहीं से पता चल गया कि नई तकनीक वाले बिज़नेस को बढ़ाने में माया की कितनी काबिलियत है. 

रतन टाटा हैं इनके मेंटर

Ratan Tata
Fortune

माया टाटा के मेंटर रतन टाटा हैं. उनकी कामयाबी में रतन टाटा की गाइडेंस का भी हाथ है. जिस तरह से उनके अंदर बिज़नेस की समझ है और वो हर फ़ील्ड में तरक्की करती जा रही हैं, ये बताता है कि उनकी रगों में ख़ून नहीं बिज़नेस ही दौड़ता है. जैसा कि टाटा परिवार के लोगों की विरासत रही है. 

उम्मीद है कि माया टाटा की लीडरशिप में अरबों डॉलर का टाटा ग्रुप नई बुलंदियों और ऊंचाइयों को छुएगा.