भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी जितने अमीर हैं, उतनी ही लग्ज़ीरियस उनकी लाइफ़स्टाइल भी है. उनकी महंगी संपत्तियां तो साल भर सुर्खियों में रहती हैं. फिर चाहें वो मुंबई में उनका 27 मंज़िला आलीशान घर एंटीलिया हो या फिर सदियों पुराना यू.के. का होटल. ये सब मुकेश अंबानी की मिल्कियत है. (Most Expensive Properties Owned By Mukesh Ambani)
Mukesh Ambani Expensive Properties: दुनियाभर में मुकेश अंबानी के पास बेहद महंगी प्रॉपर्टीज़ हैं. ऐसे में आज हम आपको उनकी कुछ बेहद महंगी संपत्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत आपके होश उड़ा देगी.
1. एंटीलिया
मुंबई में स्थित मुकेश अंबानी का घर Antilia दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है. दक्षिण मुंबई में स्थित एंटीलिया 27 मंज़िलों और 9 हाई-स्पीड एलीवेटर्स से लैस है. इसमें एक बहुमंज़िला गैराज है जो 168 कारों को समायोजित कर सकता है, और इसमें 3 हेलीपैड, एक भव्य बॉलरूम, एक थिएटर, एक स्पा, एक मंदिर और कई सीढ़ीदार बगीचे भी हैं.
वर्तमान में इसकी क़ीमत लगभग 15,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा है. ये लंदन के ‘बकिंघम पैलेस’ के बाद दुनिया की दूसरी सबसे महंगी इमारत है. आज रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ ‘एंटीलिया’ में ही रहते हैं.
2. मैंडारिन ओरिएंटल होटल
मुकेश अंबानी ने न्यूयॉर्क के लग्ज़री होटल मैंडारिन ओरिएंटल का क़रीब 730 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया था. साल 2003 में तैयार हुआ मैंडारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क (Mandarin Oriental New York) के 80 कोलंबस सर्कल स्थित एक लग्जरी होटल है, जो सेंट्रल पार्क और कोलंबस सर्कल के ठीक बगल में है. होटल में लगभग 248 कमरे हैं और हर कमरे से खिड़की से खूबसूरत नज़ारा दिखता है.
3. स्टोक पार्क होटल
मैंडारिन से पहले मुकेश अंबानी ने यू.के. का स्टोल पार्क होटल भी खरीदा था. स्टोक पार्क एक ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित ब्रिटिश होटल है. यहां 49-बेडरूम,27 गोल्फ़ कोर्स, 13 टेनिस कोर्ट और 14 एकड़ निजी उद्यान हैं. यह लंदन के Buckinghamshire में स्थित है. इसकी क़ीमत क़रीब 600 करोड़ रुपये है.
बता दें, स्टोक पार्क में ‘जेम्स बांड’ सीरीज़ की दो फ़िल्में शूट हुई हैं. इसमें 1964 की ‘गोल्डफिंगर’और 1997 की ‘टुमारो नेवर डाइज़’ शामिल हैं.
4. पाम जुमेराह हाउस
मुकेश अंबानी ने दुबई में पाम जमेराह में बीच के किनारे एक विला खरीदा था. इसकी कीमत क़रीब 1350 करोड़ रुपये बताई जाती है. उन्होंने इस प्रॉपर्टी को कुवैती बिजनेस दिग्गज मोहम्मद अलशाया से खरीदा है. बता दें, पाम जुमेरिया में स्थित सी व्यू वाले इस दो मंज़िला विला में 10 स्पा, 1 बार, 2 स्विमिंग पूल और 1 प्रीइवेट बीच की सुविधाएं मौजूद हैं.
5. सी विंड, कफ परेड
मुकेश अंबानी का परिवार एंटीलिया में शिफ़्ट होने से पहले साउथ मुंबई के कफ परेड में स्थित 17 मंजिला इमारत में रहता था. वो इसी सी विंड अपार्टमेंट में अपने छोटे भाई अनिल अंबानी के साथ रहते थे. 4 दशक पहले धीरूभाई अंबानी ने ये इमारत ख़रीदी थी. आज अनिल अंबानी का परिवार बिल्डिंग में रहता है. रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे अंबानी परिवार का इसमें एक-एक फ़्लोर है.
6. हैमलीज़
हैमलीज़ दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी टॉय शॉप है. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की सब्सिडियरी रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने ब्रिटेन के खिलौना ब्रांड हैमलीज (Hamleys) ग्लोबल होल्डिंग्स लिमिटेड को साल 2019 में ख़रीद लिया था. ये डील मुकेश अंबानी ने 620 करोड़ में की थी.
7. गुजरात स्थित पैतृक घर
मुकेश अंबानी के पास गुजरात के चोरवाड गांव में स्थित पैतृक घर है. यहीं पर धीरूभाई का बचपन बीता है. ये घर क़रीब 100 साल पुराना है. अब इसमें ‘द धीरूभाई अंबानी मेमोरियल हाउस’ नामक का स्मारक है, जिसका उद्घाटन 2011 में किया गया था. इसकी क़ीमत 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा है.
ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का पोता पृथ्वी अभी से जी रहा है ऐसी लाइफ़, Z+ से कम नहीं पर्सनल सिक्योरिटी