Mukesh Ambani Jio World Plaza Photos: मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आज से मुकेश अंबानी का Jio World Plaza मॉल आम लोगों के लिए खुल गया है. इस लग्ज़री मॉल में कस्टमर्स महंगे फ़ैशन ब्रांड्स और एंटरटेनमेंट का एक्सपीरिएंस ले सकते हैं. भारत का ये सबसे महंगा मॉल मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में स्थित है. क़रीब 7150 लाख वर्ग फ़ुट के विशाल क्षेत्र में फ़ैला ये लग्ज़री मॉल नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर ‘द जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर’ और ‘जियो वर्ल्ड गार्डन’ से जुड़ा हुआ है. मंगलवार को इसके उद्घाटन के मौके पर अंबानी परिवार समेत कई सेलेब्रिटीज़ मौजूद रहे.
ये भी पढ़िए: Mukesh Ambani अपने ही ऑफ़िस में लाइन में लगकर लेते हैं लंच, देखिए क्या होता है मीटिंग का मेन्यू
मुकेश अंबानी के इस मॉल में दुनियाभर के 66 लग्ज़री ब्रांड्स होंगे. इनमें बालेनियागा, रिमोवा, पॉटरी बार्न, बलेनसिएज, लुई वितों, गूची, वर्साची, वेलेंटिनो, डायर, कार्टियर, बुलगारी, आईडब्ल्यूसी शेफ़हाउसेन, जियोर्जियो अरमानी कैफ़े, पॉटरी बार्न किड्स, सैमसंग एक्सपीरियंस सेंटर और ईएल एंड एन कैफ़े जैसे ब्रांड्स शामिल हैं. इसके अलावा भारत के मशहूर डिज़ाइनर्स मनीष मल्होत्रा, अबू जानी, संदीप खोसला के ब्रांड्स भी अवेलेबल होंगे.
1- इस मॉल को अमेरिका की आर्किटेक्चर और डिज़ाइन फर्म टीवीएस और रिलायंस ने मिलकर डिज़ाइन किया है.
2- मुकेश अंबानी का ये मॉल चारों तरफ़ से सुनहरे कलर से ढका हुआ है, जो लोगों को आकर्षित करता है.
3- अंबानी के Jio World Plaza मॉल का स्ट्रेक्चर कमल के फूल और प्रकृति से प्रेरित है.
4- Jio World Plaza मॉल में शॉपिंग से लेकर मल्टीप्लेक्स थिएटर और बेहतरीन रेस्तरां शामिल हैं.
5- संगमरमर से बने फर्श, ऊंची गुंबददार छतें, और शानदार रोशनी से जगमग इस मॉल को आर्कषक बनाते हैं.
6- मुकेश अंबानी का ये मॉल सिर्फ़ देखने में ही लग्ज़री नहीं है, बल्कि यहां मिलने वाली चीजें भी काफ़ी लग्ज़री होंगी.
7- इस मॉल में VIP गेटकीपर व पोर्टर समेत कई प्रकार की सेवाएं मौजूद हैं, जो ग्राहकों को एक अलग तरह का लग्ज़री अनुभव देंगे.
8- Jio World Plaza मॉल की लिफ़्ट गोल्डन कलर की बनी हुई हैं.
9- मुकेश अंबानी के इस लग्ज़री मॉल का आर्किटेक्चर शानदार है.
10- ये है इस मॉल की हाईस्पीड एलिवेटर.
ये भी पढ़िए: Mukesh Ambani दुबई के सबसे महंगे घर Marble Palace को ख़रीदेंगे! क़ीमत है 1677 करोड़ रुपये