Nina Kothari Sister Of Mukesh Ambani: भारत और एशिया के सबसे अमीर शख़्स मुकेश अंबानी के बारे में हर कोई जानने को उत्सुक रहता है. वैसे तो वो हमेशा किसी न किसी बात को लेकर लाइम लाइट में रहते हैं, लेकिन अंबानी परिवार का एक शख़्स ऐसा भी है जो लाइमलाइट से दूर रहता है.
ये ख़बरों से दूर रहते हुए भी ख़ास है और अपने परिवार की तरह ही अरबपति भी. ये कोई और नहीं मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बहन नीना कोठारी (Nina Kothari) हैं. वैसे ये अपने भाई की तरह सुर्खियों में तो नहीं रहती मगर ये भी आला दर्जे की बिज़नेस वुमेन हैं. चलिए आज इनके बारे में भी जान लिया जाए.
2003 में रखा था व्यापार की दुनिया में कदम
धीरूभाई अंबानी की बेटी नीना कोठारी एक कामयाब बिज़नेस वुमेन हैं. व्यापार की दुनिया में इन्होंने 2003 में कदम रखा था. तब उन्होंने Javagreen नाम की कॉफ़ी और फ़ूड चेन की शुरुआत की थी. इस कंपनी की शुरुआत से ही ये पता चल गया था कि उनके अंदर भी एक बड़े व्यापारी बनने के गुण हैं. 2015 में उनकी ज़िंदगी उथल-पुथल हो गई जब उनके पति भद्र श्याम कोठारी की मौत कैंसर की वजह से हो गई.
ये भी पढ़ें: जानिए देश के सबसे अमीर घराने अंबानी परिवार के बच्चे कितने पढ़े-लिखे हैं
पति के देहांत के बाद आ गई बिज़नेस और परिवार की ज़िम्मेदारी
तब नीना कोठारी के कंधों पर बच्चों और बिज़नेस की ज़िम्मेदारी आ गई. नीना के दो बच्चे हैं नयनतारा और अर्जुन. इनकी परवरिश और बिज़नेस को संभालने की चुनौती नीना के सामने खड़ी थी. नीना कोठारी ने निडर होकर हर मुश्किल का सामना किया. 2015 में ही इनको Kothari Sugars and Chemicals Limited का चेयरपर्सन चुना गया.
ये भी पढ़ें: Ambani’s Family Zodiac Signs: मुकेश अंबानी से लेकर नीता तक, जानिए अंबानी परिवार की क्या हैं राशि
HC Kothari Group को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया
उन्होंने कड़ी मेहनत और अपने दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए HC Kothari Group को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. यही नहीं उन्होंने HC Kothari Group में कुछ और सक्सेसफ़ुल बिज़नेस को जोड़ा जैसे Kothari Petrochemicals Limited and Kothari Safe Deposits Limited. अपने घर परिवार को संभालने के साथ ही वो अंबानी परिवार में होने वाले फ़ंक्शन में अक्सर दिखाई दे जाती हैं.
उनका बेटा अर्जुन भी अब बिज़नेस में अपनी मां का हाथ बटा रहा है. वो Kothari Sugars and Chemicals Limited के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. वो भी एक सफल उद्योगपति बनने की राह पर अग्रसर है. वहीं बेटी नयनतारा की शादी हो चुकी है. वो KK Birla के पोते शमित भरतिया की पत्नी हैं.
नीना कोठारी की कुल संपत्ति
1960 में स्थापित हुई कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड की चीनी की फ़ील्ड में 68,247.55 करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू है. नीना कोठारी की व्यक्तिगत संपत्ति की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति (Net Worth) 52.4 करोड़ रुपये से अधिक है.