Nita And Mukesh Ambani Favorite Food: नीता अंबानी और मुकेश अंबानी देश के फ़ेमस सेलिब्रिटी कपल्स में से एक हैं. इन्हें बहुत से लोग पावर कपल भी कहते हैं. इनके लग्ज़री लाइफ़स्टाइल के बारे में हर किसी को पता है.
ये न सिर्फ़ लग्ज़री लाइफ़ जीने में विश्वास रखते है बल्कि इनके खाने की चॉइस भी जरा हटके है. ये भारतीय व्यंजनों के शौकीन है. इसके साथ ही वेजीटेरियन डिश इनके खाने का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.
आइए आज जानते हैं कि ये पावर कपल आखिर क्या और किस तरह का फ़ूड खाना पसंद करते हैं.
1. इडली सांभर (Idli Sambar)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश और नीता अंबानी भी फ़ूडीज़ हैं. इन्हें साउथ इंडियन खाना भी पसंद है. इसमें इडली सांभर इनकी फ़ेवरेट है. ये हर संडे को माटुंगा के Cafe Mysore से इस व्यंजन को मंगाकर इसका लुत्फ़ उठाते हैं.
2. गुजराती स्टाइल दाल (Gujarati Style Dal)
ये गुजराती हैं तो इसलिए इन्हें गुजराती खाना तो पसंद ही होगा. इसमें भी इनका पसंदीदा डिश है गुजराती स्टाइल डिश. इनके डिनर में ये ज़रूर शामिल होती है.
3. भारतीय खाना (Indian Cuisine)
ये अरबपति कपल घर का बना भारतीय खाना खाना ही पसंद करते हैं. ये तो सबको पता ही है कि अंबानी परिवार वेजिटेरियन है. इसलिए इनके घर में रोज़ाना शाकाहारी भारतीय व्यंजन ही बनाए जाते हैं.
4. दही बटाटा पुरी (Dahi Batata Puri)
कभी-कभी ये कपल स्ट्रीट फ़ूड भी खाना पसंद करता है. इन्हें दही बटाटा पुरी खाना बहुत पसंद है. ये मुंबई के स्वाति स्नैक्स से इसे लाकर या देर रात वहां जाकर इसका स्वाद लेते हैं.
5. भेल (Bhel)
मुंबईकर हों और उन्हें भेल पसंद न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को भी भेल पसंद है. इसे भी वो स्वाति स्नैक्स से ही खाना पसंद करते हैं.
6. फ़्रेश जूस (Fresh Juice)
ये कपल दिनभर बिज़ी रहता है. इसलिए ये ख़ुद को ऊर्जावान रखने के लिए फ़्रेश जूस पीना पसंद करते हैं. नीता अंबानी तो ब्रेकफ़ास्ट में बीटरूट जूस यानी चुकंदर का जूस पीना पसंद करती हैं.
7. दाल रोटी (Dal Roti)
मुकेश और नीता अंबानी बैलेंस्ड डाइट खाना पसंद करते हैं, जिसमें कम कैलोरी हों. इसलिए ये दाल, राजमा के साथ रोटी और चावल आदि ही लंच में खाते हैं. वो भी घर की बनी हुई.